Advertisement

KL Rahul Covid-19 Positive: विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

KL Rahul KL Rahul
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • विंडीज के खिलाफ टी20 टीम में मिली है जगह

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राहुल फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उनकी उपस्थिति फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केएल राहुल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और अब उनके वेस्टइंडीज दौरे पर जाने को लेकर सस्पेंस बन गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद दी.

Advertisement

राहुल का जर्मनी में सफल ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे. राहुल बेंगलुरु स्थित एनसीए में  नितिन पटेल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी केएल राहुल को नेट्स में बॉलिंग करती नजर आई थीं.

चोट से परेशान रहें हैं केएल राहुल

केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बाद से ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी20 सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पहले गेम की शुरुआत से पहले ही राहुल इंजरी के चलते पांच मैचों की पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल को इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहने पर विवश होना पड़ा.

Advertisement

वर्ल्ड कप में निभा सकते हैं अहम रोल

केएल राहुल हालिया सालों में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. 30 साल के राहुल ने अपने आठ साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.

29 जुलाई से होनी है टी20 सीरीज

विंडीज दौरे पर भारतीय टीम को पहले शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.  29 जुलाई को पहला टी20 ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेला जाएगा. फिर दूसरे और तीसरे टी20 मैचों का आयोजन वॉर्नर पार्क में होगा. 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आखिरी दो टी20 मैच खेले जाएंगे.

भारत के विंडीज दौरे का शेड्यूल:

22 जुलाई पहला वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन

24 जुलाई दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन

27 जुलाई, तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन

29 जुलाई पहला टी20, पोर्ट ऑफ स्पेन
1 अगस्त दूसरा टी20, सेंट किट्स एवं नेविस
2 अगस्त तीसरा टी20, सेंट किट्स एवं नेविस
6 अगस्त चौथा टी20, फ्लोरिडा
7 अगस्त पांचवां टी20, फ्लोरिडा

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement