Advertisement

कंधे के दर्द के बावजूद पूरी सीरीज खेल गए राहुल, अब आईपीएल से बाहर

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल आईपीएल-2017 में नहीं खेल पाएंगे. भारत का यह सलामी बल्लेबाज कंधे की चोट से परेशान है.

धर्मशाला टेस्ट में भी उनकी उंगली में चोट लगी थी धर्मशाला टेस्ट में भी उनकी उंगली में चोट लगी थी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) के लिए एक और बुरी खबर है. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल आईपीएल-2017 में नहीं खेल पाएंगे. भारत का यह सलामी बल्लेबाज कंधे की चोट से परेशान है. जल्द ही वे इलाज के लिए लंदन की उड़ान भरेंगे. उधर, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए भी कंधे की चोट की वजह से आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में खेल पाना मुश्किल है.

Advertisement

राहुल को पुणे टेस्ट में पांच हफ्ते पहले लगी थी चोट
24 वर्षीय कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में ही कंधे में चोट लगी थी. लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए पूरी सीरीज खेली. इसके बाद बंगलुरु टेस्ट में उन्होंने मैच जिताऊ दो अर्धशतक बनाए (90, 51 रन) और मैन ऑफ द मैच रहे. हालांकि उन्होंने मैच के बाद बताया था कि चोट की वजह से कई स्ट्रोक नहीं खेल पाए.

सीरीज में छह अर्धशतक के साथ 393 रन बनाए

राहुल ने कंधे की चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 393 रन बनाए. जो स्टीव स्मिथ (499 रन) और चेतेश्वर पुजारा (405 रन) के बाद तीसरा सर्वाधिक टोटल रहा. राहुल ने सीरीज की सात पारियों में छह फिफ्टी लगायी. धर्मशाला में उनके धमाकेदार नाबाद 51 रन की पारी से भारत ने आसानी से चौथे टेस्ट में जीत हासिल कर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था.

Advertisement

पिछले आईपीएल में RCB के तीसरे बेस्ट बैट्समैन रहे
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को विराट कोहली के बाद दूसरा झटका लगा है. राहुल ने आईपीएल 2016 में आरसीबी की ओर से 12 मैचों में 397 रन बनाए, जो विराट और एबी डीविलियर्स के बाद तीसरा सर्वाधिक टोटल रहा. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में चोटिल हो गए थे. जसके बाद वे धर्मशाला टेस्ट से बाहर थे.

राहुल ने धर्मशाला टेस्ट में ऐसा मनाया जश्न-


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement