Advertisement

IPL खेल चुके इस खिलाड़ी ने मांगा पैसा, कहा- नहीं मिला 10 साल से बकाया

कोच्चि टस्कर्स को 2011 में 155.3 करोड़ रुपये का सालाना भुगतान नहीं करने के कारण महज एक सत्र के बाद बाहर कर दिया गया था. राहुल द्रविड़, एस श्रीसंत और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज (फाइल फोटो) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • कोच्चि टस्कर्स ने हॉज को 425,000 डॉलर में खरीदा था
  • 2012 में भी खिलाड़ियों को राशि नहीं मिलने की रिपोर्ट आई थी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने ट्वीट कर पूछा कि क्या बीसीसीआई अब निष्कासित कोच्चि टस्कर्स केरला से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2010 चरण में प्रतिनिधित्व के लिए उनकी बकाया राशि का पता कर पाया है.

हॉज (46 साल) ने कोच्चि टस्कर्स के लिए 14 मैच खेलकर 35.63 की औसत से 285 रन बनाए थे. टीम ने 2010 में हुई नीलामी में उन्हें 425,000 डॉलर में खरीदा था.

Advertisement

हॉज ने ट्वीट किया, ‘खिलाड़ियों को 10 साल पहले आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए अब तक 35 प्रतिशत राशि नहीं मिली है. क्या बीसीसीआई किसी भी तरह उस राशि का पता लगा सकता है?’ उनके ट्वीट के अनुसार ऐसा लगता है कि कोच्चि टस्कर्स पर अब भी उनकी 127,000 डॉलर से ज्यादा राशि बकाया है.

वह ‘टेलीग्राफ’ में छपी एक खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि भारतीय महिला टीम को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से 550,000 डॉलर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पुरस्कार राशि नहीं मिली है.

कोच्चि टस्कर्स को 2011 में 155.3 करोड़ रुपये का सालाना भुगतान नहीं करने के कारण महज एक सत्र के बाद बाहर कर दिया गया था. राहुल द्रविड़, एस श्रीसंत और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था, जो 1550 करोड़ रुपये की राशि में खरीदी गई थी. वहीं, 2012 में कुछ रिपोर्ट आई थी कि इस आईपीएल टीम के लिए खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को 30 से 40 प्रतिशत राशि नहीं मिली थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement