Advertisement

बर्थडे पर कोहली ने शेयर की 16 साल पुरानी चिट्ठी, फैंस को कर दिया इमोशनल

कोहली ने अपना एक पुराना लेटर शेयर किया है, जिसे उन्होंने 16 साल पहले खुद के लिए लिखा था. कोहली के प्रशंसक उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. विराट ने भी सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है.

विराट कोहली- अनुष्का (Twitter) विराट कोहली- अनुष्का (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

  • कोहली आज (5 नवंबर) 31 साल के हो गए
  • अपने प्रशंसकों को एक खास गिफ्ट दिया है

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली आज (5 नवंबर) 31 साल के हो गए. इस खास मौके पर विराट ने भी अपने प्रशंसकों को एक खास गिफ्ट दिया है. दरअसल, कोहली ने अपना एक पुराना लेटर शेयर किया है. जिसे उन्होंने 16 साल पहले खुद के लिए लिखा था. कोहली के प्रशंसक उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. विराट ने भी सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है. पत्नी अनुष्का के साथ विराट भूटान की राजधानी थिम्पू में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Advertisement

इस चिट्ठी को शेयर करते हुए विराट ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'जब मैंने 15 साल की उम्र में मेरी यात्रा और जीवन के सबक को समझाया था. खैर, मैंने इसे लिखने की पूरी कोशिश की. एक बार आप भी इसे पढ़िए.'

विराट लिखते हैं...

हाय चीकू!

सर्वप्रथम जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हारे पास अपने भविष्य को लेकर मुझसे बहुत सारे सवाल हैं. मैं माफी चाहता हूं, लेकिन मैं तुम्हें कई सवालों के जवाब अभी नहीं दूंगा. क्योंकि जब यह नहीं पता होता कि आपके लिए फ्यूचर में क्या छिपा है, तब हर सरप्राइज प्यारा लगता है. हर चुनौती रोमांच पैदा करती है और हर निराशा एक सबक सिखाती है. तुम्हें आज इसका अहसास नहीं होगा, लेकिन मंजिल से ज्यादा उसका सफर खास होता है और यह जर्नी सुपर है!

Advertisement

तुम्हारे लिए जिंदगी ने कुछ बड़ा कुछ बड़ा सोचा है, लेकिन उसके लिए तुम्हें मिलने वाले हर मौके के लिए तैयार रहना होगा. जब भी मिले, उसे पकड़ना होगा. उसे कभी मत, लेना जो आसानी से प्राप्त हो जाए. अगर ऐसा करोगे, तो तुम भी असफल हो जाएगे, जैसे हर कोई होता है. खुद से यह वादा करो कि तुम कभी भी राइज करना नहीं भूलोगे. और अगर पहली बार में तुम नहीं कर पाते हो तो दोबारा कोशिश करना. तुम्हें कई लोग प्यार करेंगे और कई तुम्हें पसंद भी नहीं करेंगे. कुछ ऐसे भी होंगे, जो तुम्हें जानते भी नहीं होंगे. उनकी चिंता कभी मत करना. खुद पर भरोसा करते रहना.

मुझे पता है कि तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो, जिन्हें पापा ने आज तुम्हें गिफ्ट के तौर पर नहीं दिया. इनका तब कोई मतलब नहीं रहेगा, जब तुम इसकी तुलना पापा की उस झप्पी से करोगे, जो उन्होंने आज तुम्हें दी. वह तुम्हारी लंबाई को लेकर जो जोक उन्होंने सुनाया वो. इससे ही मुस्कुराओ. मैं जानता हूं कि वह कभी-कभी बड़े सख्त दिखते हैं. लेकिन यह भी इसलिए, क्योंकि वह कुछ बेहतर चाहते हैं. तुम सोचते हो की कभी-कभी हमारे पैरेंट्स हमें नहीं समझते हैं. लेकिन हमेशा याद रखना- हमारा ही परिवार है, जो हमें बिना किसी शर्त के खूब प्यार करता है. उन्हें तुम भी प्यार करो और सम्मान दो. उनके साथ इतना समय व्यतीत करो, जितना तुम कर सकते हो.

Advertisement

पापा से कह दो कि तुम उनसे प्यार करते हो. बहुत प्यार करते हो. उन्हें कल यह बताना. उन्हें अक्सर यह बताना. आखिर में कहूंगा अपने दिल की सुनो. अपने सपनों के लिए भागो. हमेशा दयाभाव रखो. दुनिया को दिखाओ कि कैसे बड़े सपने देखने से कैसे अंतर बनता है. जो हो वही रहना. और...उन पराठों के बारे में भी सोचो बडी. आने वाले वर्षों में वह लग्जरी बन जाएंगे.

अपना हर दिन सुपर बनाओ !

विराट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement