
भारतीय कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को एशिया एकादश टीम में शामिल किया गया. यह टीम अगले महीने ढाका में ‘बंगबंधु 100 ईयर सेलीब्रेशन’ के तहत विश्व एकादश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी.
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा.
बीसीसीआई ने हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. इन मैचों का आयोजन बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजिबुर रहमान की जन्मशति के जश्न के तौर पर 18 से 22 मार्च के बीच किया जाएगा.
एशिया एकादश में भारत के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और लोकेश राहुल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है.
टीमें इस प्रकार हैं-
Asia XI: लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास और संदीप लामिछाने.
World XI: एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस, निकोलस पूरन, ब्रेंडन टेलर, जॉनी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी नगिदी, एंड्रयू टाई और मिशेल मैक्लेनघन.