
IPL 2022 retention: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में आज (30 नवंबर ) सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. अभी तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कप्तान इयोन मॉर्गन को रिलीज़ करने का फैसला किया है.
Espn cricinfo के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है. यानी कोलकाता की टीम रिटेंशन के दौरान ही 42 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने को तैयार है.
ऐसे में अगर इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को कोलकाता रिलीज़ करती है तो उसके लिए नया कप्तान तलाशना भी एक चुनौती होगी.
कप्तान इयोन मॉर्गन का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में शानदार नहीं रहा था, कोलकाता की शुरुआत भी शानदार नहीं रही थी हालांकि वह किसी तरह क्वालिफायर तक जरूर पहुंच गई थी. यही वजह रही कि इयोन मॉर्गन का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बने रहना मुश्किल हो गया.
साल 2021 के सीजन में इयोन मॉर्गन ने 17 मैच खेले और सिर्फ 133 रन बनाए थे. पूरे आईपीएल में मॉर्गन सिर्फ 6 छक्के ही जमा पाए थे.
गौरतलब है कि कोलकाता की टीम के अलावा कुछ अन्य टीमों को भी इस सीजन में नए कप्तान की जरूरत है. लखनऊ और अहमदाबाद नई टीमें हैं, जिन्हें कप्तान के साथ-साथ पूरी टीम चाहिए. जबकि पंजाब किंग्स से केएल राहुल बाहर जा रहे हैं तो उन्हें भी नया कप्तान चाहिए. विराट कोहली भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में बेंगलुरु को भी नया कप्तान चाहिए.