Advertisement

KKR IPL 2024: गौतम गंभीर का 'पुराने घोड़ों' पर लगा दांव कामयाब! IPL में बदले सुनील नरेन-आंद्रे रसेल के तेवर, इनसाइड स्टोरी

Sunil Narine-Andre Russell IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 की बिसात पर इस बार पुराने ख‍िलाड़‍ियों पर भरोसा जताया है, इसका नतीजा शुरुआती तौर पर नजर भी आया है. KKR टीम के मेंटर गौतम गंभीर का हाथ भी इसके पीछे माना जा रहा है. गंभीर के पुराने साथी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी उनकी मौजूदगी में एकदम अलग रंग में दिख रहे हैं.

Sunil Narine-Gautam Gambhir (PTI) Sunil Narine-Gautam Gambhir (PTI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

Sunil Narine-Andre Russell IPL 2024 Pefromance: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और गौतम गंभीर... आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये तिकड़ी आने वाले दिनों में दूसरी टीमों की मुसीबत खड़ी कर सकती है. आईपीएल के इस सीजन में KKR टीम में मेंटर गौतम गंभीर की वापसी हुई तो उन्होंने टीम के पुराने ख‍िलाड़‍ियों पर भरोसा जताया. गौतम की 'गंभीर' सोच का नतीजा शुरुआती तौर पर नजर भी आया है. सुनील नरेन इस बार बल्ले से पुराने रंग में दिख रहे हैं, वहीं आंद्रे रसेल ने भी अपनी 'मसल पॉवर' से विरोध‍ियों के होश उड़ा दिए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि KKR आईपीएल 2024 में कुछ बड़ा करेगी. KKR ने आख‍िरी बार आईपीएल ख‍िताब 2014 में गंभीर की ही कप्तानी में जीता था. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट फैन्स भी कह रहे हैं कि गंभीर टीम में मास्टरमाइंड हैं, वहीं आंद्रे रसेल और सुनील नरेन आईपीएल के इस सीजन में उनका मास्टर स्ट्रोक साबित होंगे. कुछ लोग यह कहने से भी नहीं चूके कि यह केवल गंभीर का ही असर है कि KKR एकदम बदली लग रही है. कोलकाता की टीम ने अब तक आईपीएल में 3 मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं, इस तरह शाहरुख खान की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. इन तीनों ही मुकाबलों में KKR के पुराने ख‍िलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन घनघोर फॉर्म में दिख रहे हैं. 

रसेल ने 3 मुकाबले खेले हैं और 105 के एवरेज से 105 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238.64 का है. वहीं, रसेल ने 3 विकेट भी हास‍िल किए हैं. वेस्टइंडीज के उनके साथी सुनील नरेन तो इस बार बल्लेबाजी से धांसू फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने 3 आईपीएल मैचों में अब तक 134 रन 44.67 के एवरेज और 206.15 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

Advertisement

रसेल और नरेन केकेआर के लिए द‍िल्ली के ख‍िलाफ मैच में अलग ही फॉर्म में दिखे. नरेन ने 85 रन, 39 गेंदों पर बनाए. इसमें 7 चौके और 7 छक्के शाम‍िल रहे. गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर 29 रन 1 विकेट हास‍िल क‍िया और 'प्लेयर ऑफ द मैच' पर कब्जा क‍िया. वहीं, आंद्रे रसेल ने मजह 19 गेंद पर 4 चौके 3 छक्के  की मदद से  41 रन बनाए. बाद में रसेल ने 1 विकेट भी हास‍िल क‍िया.  

खास बात यह रही है कि गंभीर की कप्तानी में जब KKR ने 2012 और 2014 में आईपीएल का ख‍िताब जीता, तो दोनों ही बार सुनील नरेन फाइनल की प्लेइंग-11 में शामिल थे. 

IPL 2024 में नेट प्रैक्ट‍िस के दौरान KKR की टीम (PTI)


आईपीएल में गौतम गंभीर ने सुनील नरेन को बनाया पिंच हिटर 

35 साल के सुनील नरेन इस आईपीएल के तीनों ही मैचों में ओपन‍िंग करने के लिए उतरे हैं. इसके पीछे गौतम गंभीर ही हैं. 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ वह 2 रन पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख‍िलाफ 22 गेंदों पर 47 रन जड़ दिए. सुनील पर जो भरोसा गंभीर ने द‍िखाया उसका असर भी द‍िखा. नरेन के जो 85 रन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह  यह उनके 501 टी20 मैचों का हाइएस्ट स्कोर है. नरेन का पिछला हाइएस्ट टी20 स्कोर 2017 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 79 रन था. 

Advertisement

88 रन केकेआर ने दिल्ली के ख‍िलाफ पावरप्ले बनाए. जो कुल आईपीएल में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता ने 105 रन बनाए थे. यहां गौर करने वाली बात है इन दोनों ही मौकोंं पर ओपनर सुनील नरेन थे. यानी नरेन की बल्लेबाजी क्षमता गंभीर को अच्छी तरह से मालूम है.  

क्या सुनील नरेन दिखाएंगे 2018 वाला फॉर्म? 

सुनील नरेन का आईपीएल में बतौर बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में रहा था, तब उन्होंने 16 मैचों में 357 रन बनाए थे. ऐसे में सब कुछ ठीक रहा है, जैसा नरेन खेल रहे हैं तो इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं. वैसे नरेन ने आईपीएल में बतौर बल्लेबाज 165 आईपीएल मैचों में 1180 रन 14.94 के एवरेज और 163.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

रसेल ने दिखाई थी मसल पॉवर 

35 साल के आंद्रे रसेल 2012 और 2013 में दिल्ली के ल‍िए खेले, इसके बाद से वो लगातार 2014 से 2024 कोलकाता के ल‍िए खेले हैं. 2017 का सीजन रसेल नहीं खेल पाए थे.

आंद्रे रसेल भी इस आईपीएल में जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ ओपन‍िंग मैच में वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. उस मैच में उन्होंने 25 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. इसमें 3 चौके और  7 छक्के शामिल थे. उस मैच में गंभीर ने रसेल को बतौर फ‍िन‍िशर उतारा.  

Advertisement

RCB के खिलाफ बल्लेबाजी का उनको मौका नहीं मिला पर उन्होंने 2 विकेट झटके. दिल्ली के ख‍िलाफ जो कुछ उन्होंने किया, वह हम सब देख ही चुके हैं. द‍िल्ली के ख‍िलाफ रसेल चौथे नंबर पर खेलने उतरे, यानी एक बात तो साफ है कि गंभीर रसेल को फ‍िन‍िशर की भूम‍िका में तैयार कर रहे हैं. 

रसेल का आईपीएल में बतौर बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल 2019 में रहा था, तब उन्होंने 14 मैचों में 510 रन 56.66 के एवरेज और 204.81 के स्ट्राइक रेट से जड़े थे. 

तो गंभीर के कारण दिख रहा है नरेन और रसेल में कॉन्फ‍िडेंस 

गौतम गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए बतौर कप्तान अपना आख‍िरी मैच 19 मई 2017 को मुंबई के ख‍िलाफ खेला था. उस क्ववाल‍िफायर-2 मैच में भी नरेन ने ओपन‍िंग की थी. 2017 के ही उस सीजन में नरेन ने एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. कुल मिलाकर नरेन को ओपनर बनाने के पीछे गौतम गंभीर का ही हाथ था. बीच में एक समय ऐसा आया कि सुनील नरेन ने ओपन‍िंग नहीं की. लेकिन एक बार गंभीर की बतौर मेंटर वापसी से वो फिर से पुराने नरेन को पुराने रोल में ले आए हैं. केकेआर में गौतम गंभीर की वापसी से सुनील नरेन, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस लौटा है. 

Advertisement

आईपीएल में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का ओवरऑल प्रदर्शन 

ख‍िलाड़ी     मैच रन  बैट‍िंंग स्ट्राइक रेट  विकेट 
सुनील नरेन      165     1180    163.89    166  
आंद्रे रसेल  115   2367  176.12 101

युवाओं पर जताया है गंभीर ने भरोसा

KKR के मेंटर गंभीर ने अंगकृष रघुवंशी को ऊपर प्रमोट किया. इसका नतीजा भी दिखा, अंगकृष ने 3 अप्रैल को दिल्ली के ख‍िलाफ अपनी पहली आईपीएल पारी (आईपीएल डेब्यू) में पचास से अधिक का स्कोर बनाया, डेब्यू पारी में ऐसा करने वाले वो सबसे कम उम्र के ख‍िलाड़ी बन गए.

वहीं मेंटर गंभीर ने वैभव अरोड़ा को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर द‍िल्ली के ख‍िलाफ मैदान में उतारा, जिसका नतीजा भी दिखा. वैभव ने इस सीजन में अपने पहले ही मैच में विश्वास जताया गया. इसमें 4- 0-27-3 का स्पेल किया.

वहीं रमनदीप सिंह पर भी गंभीर और केकेआर  मैनजेमेंट ने भरोसा दिखाया, रमनदीप को 23 मार्च  मार्च को SRH के ख‍िलाफ मौका मिला और 35 रन बनाए, RCB के ख‍िलाफ उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली. वहीं दिल्ली के ख‍िलाफ वो 2 रन बनाकर चलते बने. रमनदीप आईपीएल के म‍िनी ऑक्शन में कोलकाता की टीम में 20 लाख रुपए में शाम‍िल हुए. इससे पहले वो मुंबई इंड‍ियंस में शामिल थे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement