Advertisement

कोलकाता में फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी

कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी ऐसा हाल होगा. शायदा ही इसका अहसास किसी को रहा होगा. भारतीय बल्लेबाजों ने ईडन गार्डन्स में पहली पारी की नाकामी को दूसरी पारी में भी दोहराया. कोहली की टीम का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपटा और टीम इंडिया फिर से दबाव में आ गई.

शिखर धवन, बल्लेबाज, भारत शिखर धवन, बल्लेबाज, भारत
अमित रायकवार
  • कोलकाता ,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी ऐसा हाल होगा. शायदा ही इसका अहसास किसी को रहा होगा. भारतीय बल्लेबाजों ने ईडन गार्डन्स में पहली पारी की नाकामी को दूसरी पारी में भी दोहराया. कोहली की टीम का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपटा और टीम इंडिया फिर से दबाव में आ गई.

मुरली विजय हुए नाकाम
कानपुर टेस्ट मैच में मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी बनाई थी. लेकिन कोलकाता में वो बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके. दोनों पारियों में वो न्यूजीलैंड के गेंदबाज मेट हैनरी का शिकार बने. विजय ने दोनों पारियों में सिर्फ 16 रन का योगदान दिया.

Advertisement

धवन का फ्लॉप शो
शिखर धवन का फ्लॉप शो दूसरी पारी में जारी रहा. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में वो महज एक रन पर आउट हुए. दूसरी पारी में धवन ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन 17 रन पर ही विकेट गवां बैठे. ऐसे में गंभीर को मौका नहीं दिए जाने पर चर्चा शुरू हो गई है. धवन की पिछली 5 पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने 84, 27, 1, 26 और 1 रन बनाए हैं.

कोहली नहीं खेल सके 'विराट' पारी
विराट कोहली का बल्ला भी कोई खास कमाल नहीं दिखा रहा है. ईडन गार्डन्स में जरूर उन्होंने (45) रन की पारी जरूर खेली. लेकिन वो अपनी इस पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. कानपुर टेस्ट की दो पारियों में कोहली ने सिर्फ 27 रन बनाए थे. अब तक खेले गए दो टेस्ट की चार पारियों में उन्होंने 20.25 की औसत से  सिर्फ 81 रन बनाए हैं. जिसमें वो अब तक कोई भी अर्धशतक भी नहीं जड़ सके.

Advertisement

रहाणे ने किया निराश
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप की एक बेहद ही मजबूत कड़ी हैं. लेकिन दूसरी पारी में वो सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. उन्हें मेट हेनरी ने अपना शिकार बनाया. पहली पारी में उन्होंने शानदार 77 रन की पारी खेली थी. रहाणे दो टेस्ट मैच की चार पारियों में 34.00 की औसत से 136 रन बना चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement