Advertisement

IND vs WI Series: 'राहुल द्रविड़ की सोच नहीं चाहिए', दीपक हुड्डा को बाहर बैठाने पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 68 रनों से करारी शिकस्त दी. जीत के हीरो दिनेश कार्तिक रहे. इस मैच में दीपक हुड्डा को बाहर बैठाकर श्रेयस अय्यर को मौका दिया था. मैच में अय्यर 4 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके और शून्य पर आउट हुए...

Rahul Dravid and Krishnamachari Srikkanth (Twitter) Rahul Dravid and Krishnamachari Srikkanth (Twitter)
aajtak.in
  • त्रिनिदाद,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • इंडिया ने विंडीज को पहले टी20 मैच में हराया
  • जीत के हीरो दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच रहे

IND vs WI Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जीत से आगाज किया है. पहले ही मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. 19 गेंदों पर 2 छक्के के साथ 4 चौके की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

जीत के बाद भी पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत बेहद नाराज नजर आए. उनकी नाराजगी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से थी, जिन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को बाहर बैठाया. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में मौका दिया था.

'टी20 में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स ही बेहतर'

पूर्व भारतीय सेलेक्टर श्रीकांत और पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ब्रॉडकास्टर फैन कोड से बात कर रहे थे. इसी दौरान श्रीकांत ने कहा, 'हुड्डा कहां है? वह टी20 के साथ वनडे में भी शानदार प्लेयर है. वह ऐसा प्लेयर है, जिसे वहां (टीम में) होना चाहिए. टी20 क्रिकेट में आपको यह समझने की जरूरत है कि इसमें आपको ऑलराउंडर्स चाहिए होते हैं. बैटिंग या बॉलिंग, ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स हों, वही आपके लिए ठीक है.'

Advertisement

ओझा के जवाब पर भड़के श्रीकांत

इस पर ओझा ने कहा, 'राहुल भाई का मानना है कि यदि कोई प्लेयर पहले आपके लिए परफॉर्म करता है, तो उसका सपोर्ट करें. उसके बाद दूसरे ऑप्शन पर जाएं.' यहां श्रीकांत ने ओझा को टोकते हुए कहा, 'राहुल द्रविड़ की सोच हमको नहीं चाहिए. आपकी सोच चाहिए अभी चाहिए. अभी दो.'

यहां ओझा थोड़े मुस्कुराए और श्रीकांत के सवाल पर कहा, 'हुड्डा तो होना चाहिए. बिल्कुल हुड्डा.' इस पर फिर श्रीकांत कहते हैं, 'बस. खतम' 

दीपक ने इसी साल टी20 में शतक लगाया

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में दीपक हुड्डा को बाहर बैठाकर श्रेयस अय्यर को मौका दिया था. मैच में अय्यर 4 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके और शून्य पर आउट हुए. इस साल दीपक ने अब तक की चार टी20 पारियों में 68.33 की औसत 205 रन बनाए, जिसमें एक रिकॉर्ड शतक भी शामिल है. जबकि श्रेयस अय्यर ने इस साल 10 टी20 पारियों में तीन अर्धशतकों के साथ 351 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement