Advertisement

भाई हार्दिक के साथ 2019 का वर्ल्ड कप खेलने का सपना देख रहे हैं क्रुणाल पंड्या

क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल के दसवें सीजन में 243 रन बनाए थे और 10 विकेट्स भी हासिल किए थे. उनके आल-राउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने तीसरा आईपीएल खिताब जीता था.

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

क्रुणाल पंड्या दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चुने गए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने एक सपने का जिक्र किया है. उनका सपना अपने छोटे भाई हार्दिक पंड्या के साथ इंग्लैंड में होने वाले 2019 के वर्ल्ड कप में खेलना है.

क्रुणाल ने कहा, '' मेरा लक्ष्य यहां कुछ मैचों के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना ही नहीं है, बल्कि लंबे समय तक खेलना है. अगर मैं और हार्दिक साथ में 2019 विश्व कप में एक साथ खेल पाएं तो यह सपने के साकार होने जैसा होगा.

Advertisement

क्रुणाल ने कहा, हार्दिक ने उनके 'ए' टीम में चयन की खबर मिलने के बाद एंटीगा से फोन किया. '' वह बहुत खुश था. उसने मुझे फोन करके कहा कि तुम करीब पहुंच रहे हो. भारत के लिए खेलने के बाद उसे शीर्ष स्तर के क्रिकेट की थोड़ी जानकारी है और मैं बारिकियों पर हमेशा उससे चर्चा करता हूं. अपने भाई से करीबी कोई और नहीं हो सकता.''

आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल के दसवें सीजन में 243 रन बनाए थे और 10 विकेट्स भी हासिल किए थे. उनके आल-राउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने तीसरा आईपीएल खिताब जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement