Advertisement

टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए कुलदीप यादव आजमाएंगे ये दांव

एक साल पहले तक कुलदीप को विदेशी हालात में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनका यह दर्जा खत्म हो गया.

कुलदीप यादव (केकेआर) कुलदीप यादव (केकेआर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

  • टी20 विश्व कप टीम में स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं
  • अब आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में लौटेंगे

स्पिनर कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की टी20 विश्व कप टीम में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं. एक साल पहले तक कुलदीप को विदेशी हालात में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनका यह दर्जा खत्म हो गया.

Advertisement

कुलदीप ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कुछ भी गलत हुआ था. यह संयोजन पर निर्भर करता है. न्यूजीलैंड में विकेट काफी अलग था, आपने शायद देखा ही होगा कि टेस्ट में जरा भी स्पिन वाली पिचें नहीं थीं, साथ ही यह लंबी टेस्ट सीरीज भी नहीं थी.’

उन्होंने कहा, ‘(कोच) रवि भाई (शास्त्री) मेरा काफी उत्साह बढ़ाते हैं. वह हर चीज के बारे में खुलकर बात करते हैं. मैंने अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है. परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम का फैसला था,’

कुलदीप टेस्ट मैचों में अंतिम बार सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2018 में खेले थे, जबकि उनका पिछला टी20 मैच इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ था. वह न्यूजीलैंड सीरीज में तीन वनडे में केवल एक मैच में खेले. इस सीरीज में टीम 0-3 से हार गई.

Advertisement

कुलदीप अब 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल ऐसा मंच है जो हर साल बदलता है. आपको हर समय सक्रिय रहना होता है और बदलावों के अनुरूप ढलना होता है. मैं इस समय आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement