Advertisement

कुलदीप की IPL फॉर्म से वर्ल्ड कप में उसके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा: हरभजन

सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि कुलदीप यादव की मौजूदा आईपीएल में अचानक फॉर्म में आयी गिरावट से विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा जहां उनके पास वापसी का काफी मौका होगा.

IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com) IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि कुलदीप यादव की मौजूदा आईपीएल में अचानक फॉर्म में आयी गिरावट से विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा जहां उनके पास वापसी का काफी मौका होगा.

कुलदीप के भारत के विश्व कप अभियान में अहम गेंदबाज बनने की उम्मीद है, उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए नौ मैच में चार विकेट चटकाये हैं और खराब फॉर्म के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया.

Advertisement

हरभजन ने बुधवार को कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि कुलदीप आईपीएल में खराब फॉर्म से गुजर रहा है. टी20 ऐसा प्रारूप है जो किसी गेंदबाज के मनोबल को गिरा सकता है लेकिन प्रारूप की तुलना नहीं करते. वनडे प्रारूप बिलकुल अलग होता है और आप एक अलग ही कुलदीप को देखोगे.'

उन्होंने कहा कि इस कलाई के स्पिनर को कोई तकनीकी समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने उसकी गेंदबाजी को थोड़ा देखा है और मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई तकनीकी समस्या है. और आप देखिये कि कौन कुलदीप के खिलाफ रन बना रहे हैं? भारतीय खिलाड़ी ही मुख्य रूप से उसके खिलाफ रन जुटा रहे हैं. विराट कोहली ने दो मैचों में, मयंक अग्रवाल, मंदीप, पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन रन बना रहे हैं.'

दो विश्व कप के फाइनल खेलने वाले हरभजन ने कहा, 'विराट को छोड़ दीजिये, ये सभी खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते हैं. वे विदेशी बल्लेबाजों की तुलना में कुलदीप की कलाइ को बेहतर तरीके से पढ़ लेते हैं. इसलिये विश्व कप में कुलदीप ज्यादातर उन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेगा जो उसे अच्छी तरह नहीं पढ़ सकते. मुझे लगता है कि आप बिलकुल अलग कुलदीप को देखोगे.'

Advertisement

बता दें कि कुलदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 5.8 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन काफी लचर रहा. उन्होंने अभी तक खेले 9 मैचों में कुल 4 विकेट लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement