Advertisement

कुलदीप यादव ने अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड 'छक्के' के लिए इन्हें दिया श्रेय

कुलदीप ने कहा, 'मैच से पहले मैं थोड़ा नर्वस था, क्योंकि हर मैच मेरे लिए बहुत जरूरी है.'

कुलदीप यादव कुलदीप यादव
तरुण वर्मा
  • नॉटिंघम,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

'कलाई के जादूगर' कुलदीप यादव ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. कुलदीप ने अपने करियर में पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 25 रन देकर छह विकेट हासिल किए.

इसके साथ ही कुलदीप ने वनडे इंटरनेशनल में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ( 6/25) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग के नाम था. उन्होंने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

कुलदीप के प्रदर्शन से भारत की इस मैच में जीत हुई और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. लोकेश राहुल ने इस जीत के बाद कुलदीप यादव का इंटरव्यू लिया.

लोकेश राहुल ने पूछा, 'आप दुनिया में वनडे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं यह उपलब्धि हासिल करके आपको कैसा लग रहा है और आपका क्या प्लान था इस मैच में'

IND VS ENG: कुलदीप ने अपनी कलाई के सहारे बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस पर कुलदीप ने कहा, 'मैच से पहले मैं थोड़ा नर्वस था, क्योंकि हर मैच मेरे लिए बहुत जरूरी है और मेरे लिए चीजें सामान्य रही और 25 रन देकर 6 विकेट लेना इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता. मैं बहुत खुश हूं.'

राहुल ने पूछा, 'पिछले डेढ़ साल से आपका प्रदर्शन असाधारण रहा है चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो, वनडे या फिर टी-20. दुनिया भर के बल्लेबाजों को आपको पढ़ने में दिक्कत होती है. इस सफलता का श्रेय आप किसे देना चाहते हैं.'

Advertisement

इस पर कुलदीप ने कहा, 'मैं इसका श्रेय अपने कोच कपिल पांडे को देना चाहता हूं. कपिल पांडे मेरे ऊपर काफी मेहनत करते हैं और जब भी मैं घर जाता हूं तो अपनी गेंदबाजी को लेकर उनसे काफी बातचीत करता हूं. इसके बाद जब टीम में होता हूं तो माही भाई, विराट भाई, स्पोर्टिंग स्टाफ और साथी खिलाड़ी भी मदद करते हैं और टीम में अच्छा कल्चर बना हैं.'

कुलदीप ने कहा, 'जब मैं एनसीए में होता हूं तो नरेंद्र हिरवानी सर से बात करता हूं तो जितने भी लोग मिलते हैं गेंदबाजी को लेकर उनसे बात करता हूं.'

इसके अलावा राहुल ने कुलदीप से रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ सवाल किए. राहुल ने पूछा, 'आप मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप में कौन सी टीम को सपोर्ट कर रहे हो और फाइनल मैच को लेकर आपकी क्या भविष्यवाणी है.'

इस पर कुलदीप ने कहा, 'वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले मैं ब्राजील को सपोर्ट कर रहा था, लेकिन वह बेल्जियम से खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई. लेकिन अब बात करें तो 15 जुलाई को फाइनल है और फ्रांस और क्रोएशिया के बीच मैच है, लेकिन फ्रांस अच्छी टीम है और मुझे लगता है फ्रांस वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर ट्रॉफी उठाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement