Advertisement

कुलदीप ने चहल से कहा- जब आप दूसरे छोर पर नहीं होते तो कमी खलती है

Kuldeep Yadav tells Yuzvendra Chahal there something missing: कुलदीप ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर मनोरंजन के लिए किए गए साक्षात्कार में चहल से कहा जब आप नहीं खेलते तो मुझे बहुत चीजों में आपकी कमी खलती है.

Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal
aajtak.in
  • नेपियर,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

तेज गेंदबाजों की तरह से स्पिनर को भी अदद जोड़ीदार की कमी खलती है इसलिए जब युजवेंद्र चहल भारत के सीमित ओवरों के मैचों के दौरान गेंदबाजी नहीं करते तो कुलदीप यादव को उनकी कमी खलती है. दोनों कलाई के स्पिनरों ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और दोनों 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में भारत के अभियान में अहम साबित होंगे.

Advertisement

हाल के समय में भारत ने एक बार फिर एक कलाई के और एक अंगुली के स्पिनर को उतारकर प्रयोग किया, लेकिन रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में असफल रहे जिससे ध्यान फिर चाइनामैन-पारपंरिक लेग स्पिन जोड़ी पर आ गया.

धूप सेंकते कोहली का पीटरसन ने उड़ाया मजाक, बाद में कहा- आई लव यू

कुलदीप ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर मनोरंजन के लिए किए गए साक्षात्कार में चहल से कहा, ‘जब आप नहीं खेलते तो मुझे बहुत चीजों में आपकी कमी खलती है.’

कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के दौरान चार विकेट हासिल किए. उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे की गेंदबाजी समझते हैं और पिच भी. हमेशा ऐसा नहीं होता कि हम एक साथ गेंदबाजी करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप पहले गेंदबाजी करते हो और फिर मैं गेंदबाजी करता हूं, लेकिन हम कई बार बात करते हैं कि पिच कैसे बर्ताव कर रही है और बल्लेबाज कैसे खेल रहा है.’

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों ने छह विकेट चटकाए थे, उन्होंने कहा, ‘हम एक जैसी वैरिएशन करते हैं, लेकिन इससे बल्लेबाज भ्रमित हो जाता है (जो कुछ और सोच रहा होता है). हमें दक्षिण अफ्रीका में काफी विकेट मिले, हमने भारत में कुछ विकेट हासिल किए और अब हमें न्यूजीलैंड में विकेट मिल रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement