
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के साथ लंदन एयरपोर्ट पर शनिवार को इमिग्रेशन अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया. काउंटी टीम सरे के लिए खेलने के लिए संगकारा लंदन पहुंचे लेकिन एयरपोर्ट पर उनके साथ बदतमीजी हुई. संगकारा ने इसे भयावह अनुभव करार देते हुए ट्वीट किया कि शुक्रवार को मैं लंदन पहुंचा, इमिग्रेशन अधिकारी का व्यवहार बहुत उजड्ड था.
कुमार संगकारा ने यह बुरा अनुभव ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,