Advertisement

Kyle mayors Six: गजब की टाइमिंग, काइल मेयर्स ने जड़ा ऐसा सिक्स लोग बताने लगे ‘शॉट ऑफ द सेंचुरी’! Video

वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक कमाल का शॉट खेला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और 105 मीटर के इस सिक्स को शॉट ऑफ द सेंचुरी कहा जा रहा है. कैमरून ग्रीन की बॉल पर खेले गए इस शॉट को आप भी देखिए...

Kyle mayors six Kyle mayors six
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप से पहले कई देश लगातार टी-20 मुकाबले खेल रहे हैं. बुधवार से ही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज हुआ है. कैरारा में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रनों का स्कोर बनाया. 

लेकिन इस मैच में काइल मेयर्स ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी पूरी सोशल मीडिया पर चर्चा है. काइल मेयर्स ने 105 मीटर लंबा छक्का लगाया, यह सिक्स कवर के ऊपर से था. कैमरून ग्रीन की बॉल पर लगा यह शॉट इतना जबरदस्त रहा कि सोशल मीडिया पर इसे शॉट ऑफ द सेंचुरी कहा जाने लगा. 

Advertisement

वेस्टइंडीज़ की पारी के चौथे ओवर में कैमरून ग्रीन की बॉल पर काइल मेयर्स ने बैकफुट पर होते हुए कवर की ओर बॉल फेंका. 143 KMPH की स्पीड से आई इस बॉल को इतनी बेहतर तरीके से टाइम किया गया कि इतने बड़े मैदान पर भी यह 105 मीटर दूर जाकर गिरी. 

काइल मेयर्स का पॉज़, उनका शॉट खेलने का तरीका और टाइमिंग इतनी जबरदस्त रही कि हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट इतिहास में इससे बेहतर शॉट जरूर होगा, लेकिन मैं याद नहीं कर पा रहा हूं.

अगर इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज़ ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 145 का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज़ की ओर से काइल मेयर्स ने ही सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि अंत में ओडिएन स्मिथ ने 27 रन बनाए. टी-20 वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया में हो रही यह आखिरी टी-20 सीरीज है. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में ही वर्ल्डकप की शुरुआत हो रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement