Advertisement

Lalit Modi Career Story: बिजनेस से खेल में किस तरह घुसे ललित मोदी, बने थे सबसे युवा बीसीसीआई उपाध्यक्ष

ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल का निधन कैंसर के कारण 2018 में हो गया था. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं.

Lalit modi (Twitter) Lalit modi (Twitter)
श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • ललित मोदी IPL के जनक कहे जाते हैं
  • फर्जीवाड़े के आरोप के बाद देश छोड़ दिया

Lalit Modi Career Story: दिल्ली में रहने वाले अरबपति कृष्ण कुमार मोदी के घर 29 नवंबर 1963 को एक बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम ललित मोदी रखा गया. मारवाड़ी परिवार में जन्मे ललित मोदी को जीवन में पैसों की कोई कमी नहीं रही. उनके पिता 4 हजार करोड़ ब्रांड वैल्यू वाले मोदी ग्रुप के अध्यक्ष थे.

ललित के दादा राज बहादुर गुजरमल मोदी ने मोदीनगर की स्थापना की थी. ललित मोदी ने नैनीताल से पढ़ाई की. उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी चले गए. ललित मोदी ने 1986 में मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया. यहां तक आप समझ गए होंगे कि ललित मोदी का खेल से कोई नाता नहीं रहा. वह सिर्फ पढ़ाई में आगे रहे.

Advertisement

पढ़ाई के बाद ही ललित मोदी अपने पिता के बिजनेस को नया रंग में देने में जुट गए थे. उन्होंने खेल के साथ बिजनेस को आगे बढ़ाया. ललित मोदी ने 90 के दशक के शुरुआत में अपना करियर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक विरोधी के रूप में शुरू किया. तब वह स्पोर्ट्स पे चैनल्स डिस्ट्रिब्यूटिंग के रूप में एक बिजनेस खड़ा करने चाह रहे थे.

तब वह यह जानते थे कि लाइव स्पोर्ट्स उन कुछ चीजों में से एक है, जिसके लिए भारतीय टेलीविजन उपभोक्ता भुगतान करेंगे. मगर उन्हें इस बात का भी जल्दी ही ज्ञान हो गया कि सिस्टम को हराने के लिए उससे लड़ना नहीं, बल्कि उसमें अंदर जाना पड़ेगा.

हालांकि 2005 तक इसकी जद्दोजहद में जुटे रहे, लेकिन जब वह बीसीसीआई के सबसे युवा उपाध्यक्ष बने, तो सबकुछ बदल गया. वह पावर में आ गए थे और उन्होंने अपने साथ बोर्ड की ताकत बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने बोर्ड का रेवेन्यू एक बिलियन डॉलर तक पहुंचाया.

Advertisement

अपने बोर्ड के लिए ललित मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भी भिड़ गए और पक्षपात का आरोप लगाया. ललित मोदी के इस व्यवहार के कारण इंटरनेशनल तौर पर उनके बहुत कम दोस्त बने. इसके अलावा अपने ही बोर्ड यानी बीसीसीआई के अंदर खानों में भी ललित मोदी के खिलाफ माहौल बनने लगा था.

2007 में जब आईपीएल को लेकर अनाउंसमेंट की गई, उससे पहले बीसीसीआई में ललित मोदी विरोधी गुट के कई ऐसे सदस्य थे जो चाहते थे कि ये प्रोजेक्ट फेल हो जाए. या वह इस तरह के प्रोजेक्ट का समर्थन ही नहीं करते थे.

ललित मोदी ने क्रिकेट में एक नई लीग यानी आईपीएल को शुरू कर नई क्रांति ला दी. 2008 में आईपीएल का पहला सीजन शुरू हुआ, जिसमें राजस्थान रॉयल्स चैम्पियन रही थी. यहां भी ललित मोदी को आईपीएल का अध्यक्ष बनाया गया. उनका पूरा वर्चस्व जारी थी. मगर दो सीजन के बाद ही यानी 2010 में उन पर संकट के बादल छाने लगे. 

उस वक्त दो नई टीमों की एंट्री आईपीएल में हुई थी. कोच्चि और पुणे की टीम को आईपीएल में लाया गया, इसमें कोच्चि की टीम जिस तरह से खरीदी गई और टेंडर में गड़बड़ियां पाई गईं उसको लेकर काफी विवाद हुआ था. आईपीएल 2010 के बाद ललित मोदी पर उनके पद का फायदा उठाने, ऑक्शन में गड़बड़ी, आईपीएल से जुड़े टेंडर में गड़बड़ियों के आरोप लगे थे.

Advertisement

बीसीसीआई ने अंदरूनी जांच के बाद ललित मोदी को बोर्ड से सस्पेंड कर दिया था, उन्हें बीसीसीआई से बैन भी कर दिया गया था. जब आईपीएल में गड़बड़ियों की बात सामने आई थी, उसके बाद ईडी ने जांच शुरू की थी. लेकिन इस बीच ललित मोदी भारत छोड़कर लंदन चले गए थे.

ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल का निधन कैंसर के कारण 2018 में हो गया था. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ वाली कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी कीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement