Advertisement

Lalit Modi Sushmita Sen Dating: 'इंडिया कब आओगे...', ललित मोदी ने सुष्मिता संग डाली फोटो, तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

ललित मोदी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. आईपीएल की शुरुआत का काफी हद तक श्रेय ललित मोदी को ही दिया जाता है.

Lalit Modi-Sushmita Sen Lalit Modi-Sushmita Sen
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • सुष्मिता सेन को डेट कर रहे ललित मोदी
  • ट्वीट करके दी इस बात की जानकारी

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ललित मोदी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. इस बात की जानकारी ललित मोदी ने खुद ट्विटर के जरिए शेयर की है. ललित मोदी करप्शन के आरोपों के बाद साल 2010 में लंदन भाग गए थे. ललित मोदी इस खबर को लेकर चर्चा में आए तो देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. 

Advertisement

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्वीट किया, ' शादी नहीं की  है, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो भी एक दिन होगा.

इससे पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ शादी करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इस पर अपने बाद वाले पोस्ट में सफाई दी. उस पोस्ट में ललित मोदी ने, 'वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे.  मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन. आखिरकार एक नई जिंदगी के लिए नई शुरुआत.'

ललित मोदी के डेटिंग करने की खबरों पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने उनसे पूछा कि इंडिया नहीं आओगे. एक यूजर ने अक्षय कुमार के मूवी की मीम्स शेयर करते हुए मजे लिए. वहीं कुछ यूजर्स ने ललित मोदी को नई पारी की शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में आठ टीमों के बीच खेला गया था. इस लीग की अवधारणा को पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने पेश किया था. तब से यह टूर्नामेंट साल दर साल सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीमों में भी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की.

ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन का मामला चल रहा है. 2010 में मोदी पर आईपीएल में करप्शन का आरोप लगा था. आरोप है कि ललित मोदी ने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ का ठेका दिया था, जिसमें से 125 करोड़ रुपए उन्होंने कमीशन लिए थे. इन आरोपों बाद ललित मोदी को 2010 में आईपीएल कमिश्नर की पोस्ट से हटा दिया गया, जिसके बाद वह लंदन भाग गए थे. तब से भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement