Advertisement

IND vs AUS: पर्थ की पिच को मिली ICC की औसत रेटिंग से जस्टिन लैंगर हैरान

perth pitch ind vs aus ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज1-1 से बराबर की. रेटिंग पर हैरानी जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि गेंद और बल्ले के बीच संतुलन नहीं होने पर टेस्ट क्रिकेट उबाऊ हो जाएगा.

perth pitch ind vs aus (cricket.com.au) perth pitch ind vs aus (cricket.com.au)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने पर्थ की पिच को आईसीसी की ‘औसत’ रेटिंग पर हैरानी जताते हुए कहा कि गेंद और बल्ले के बीच संतुलन नहीं होने पर टेस्ट क्रिकेट ‘उबाऊ’ हो जाएगा. लैंगर ने कहा, ‘मैं बेहद हैरान था (पर्थ की रेटिंग को लेकर). कुछ गेंद नीची रही, लेकिन मुझे लगता है कि यह रोमांचक टेस्ट क्रिकेट था. यह पर्थ की सबसे तेज पिच थी जो मैंने देखी और मैं लंबे समय से इसे देख रहा हूं.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज1-1 से बराबर की. तीसरे टेस्ट के स्थल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच के बारे में लैंगर ने कहा, ‘पिच पर कुछ घास देखकर अच्छा लग रहा है. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण चीज पिच है. अगर आपके पास शानदार पिच होगी तो गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला होगा और फिर टेस्ट क्रिकेट जीवंत रहेगा और अच्छा करेगा.’

उन्होंने कहा, ‘अगर हम सपाट पिचों पर खेलेंगे, तो फिर यह उबाऊ मैच हो जाएगा. उम्मीद करते हैं कि गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला होगा क्योंकि यह महत्वपूर्ण है, इस सीरीज के लिए ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे पीटर हैंडस्कॉम्ब की जगह ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में मौका दे सकती है.

Advertisement

लैंगर ने कहा, ‘एक बेहद संतुलित टीम में आपके पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कुछ ओवर फेंक सके इसलिए संभवत: एडिलेड और पर्थ के समान नहीं होने वाले विकेट पर वह महत्वपूर्ण हो सकता है.’ कोच ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के अपने मजबूत पक्ष हैं और टीम के संतुलन में ध्यान में रखते हुए अंतिम फैसला किया जाएगा. लैंगर ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की जमकर तारीफ की जो दो टेस्ट में 16 विकेट चटका चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और उनके भारतीय समकक्ष विराट कोहली के बीच शाब्दिक जंग कोच जस्टिन लैंगर को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के शीर्ष दिनों की याद दिलाती है. लैंगर ने सोमवार को कहा, ‘मुझे यह देखकर अच्छा लगा. हमें इसमें आस्ट्रेलियाई मजाक की झलक नजर आई- इसके छींटाकशी कह लो, बहस, या जो आपको पसंद हो. इसमें थोड़ा मजाक था और हमें इसके लिए स्वयं पर गर्व है. मैंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के जो शानदार दिन देखे हैं, ये उसी की तरह है.’

उन्होंने कहा, ‘इसमें इतना अधिक मजा है, यही कारण है कि जब लोग मुझे कहते हैं कि मैदान पर कोई बात नहीं होनी चाहिए तो मैं कहता हूं कि यह इसे उबाऊ बना देगा, जैसे सपाट पिच पर खेलना.’ कोहली और पेन के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान हुई बहस चर्चा का विषय बनी थी. उन्होंने कहा, ‘इसके लिए गुस्सा होने की जरूरत नहीं है, अभद्र होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जब इस तरह का मजाक होता है तो हमें स्वयं के लिए खड़े होने का मौका भी मिलता है. यह बेहद महत्वपूर्ण है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement