Advertisement

Lanka Premier League: आर्थिक संकट ने बिगाड़ा श्रीलंका का खेल, यह बड़ा टूर्नामेंट हुआ स्थगित

मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से लंका प्रीमियर लीग 2022 कोे स्थगित कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने रविवार को बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है.

लंका प्रीमियर लीग लंका प्रीमियर लीग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • लंका प्रीमियर लीग 2022 हुआ स्थगित
  • आर्थिक संकट की वजह से हुआ यह फैसला

भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट की जद में है. इस संकट के चलते अब श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने रविवार को इस बात की पुष्टि की है. लंका प्रीमियर लीग 1 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाला था.

एसएलसी ने एक बयान में कहा, 'टूर्नामेंट के अधिकार हासिल करने वाले इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप एफजेडई (FZE) द्वारा किए गए अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया है. ग्रुप ने आर्थिक संकट का हवाला देते हुए कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये देश का माहौल ठीक नहीं है.'

Advertisement

एशिया कप की मेजबानी पर भी खतरा

उधर श्रीलंका से एशिया कप 2022 की मेजबानी भी छिन सकती है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के बोर्ड मेम्बर्स ने विकल्प पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके लिए यूएई में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ चर्चा चल रही है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी मोहन डी सिल्वा ने आजतक से कहा, 'हां, पूरी संभावना है कि एशिया कप को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. इस मामले में ACC के अधिकारियों से भी बात की है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी.' पिछला एशिया कप भी 2018 में यूएई में ही हुआ था. तब टीम इंडिया चैम्पियन रही थी.

एशिया कप में भाग लेंगी 6 टीमें

27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें शिरकत करने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई भाग लेंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement