
Lata Mangeskar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं. रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली. मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
लता मंगेशकर के निधन पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी गम का माहौल है. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर खिलाड़ियों ने लता मंगेशकर को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक स्वर्ण युग का अंत. उनकी जादुई आवाज और विरासत लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. एक अद्वितीय आइकन.'
पीसीबी चीफ रमीज राजा ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर कृपा, नम्रता और सादगी की प्रतिमूर्ति थीं. इसीलिए वो महान थीं...सबके लिए सबक. किशोर कुमार के बाद लता जी के निधन के बाद मेरा संगीत खत्म हो गया है.
हाल ही संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज ने लता मंगेशकर की फोटो ट्वीट कर लिखा, 'मेरी आवाज ही पहचान है.'
पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने लिखा, 'लता मंगेशकर के निधन से गहरा दुख हुआ. कोई दूसरी लता कभी नहीं होगी.'
लता मंगेशकर ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में तीस हजार से अधिक गाने गाए. मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार सहित कई गायकों के साथ उनके गाने काफी लोकप्रिय हुए. लता दीदी के ऐ मेरे वतन के लोगों गाने सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे.
लता दीदी के भारतीय क्रिकेट में दिए गए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. भारतीय टीम 1983 में जब चैम्पियन बनी थी तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पास खिलाड़ियों को देने के लिये पैसे नहीं थे. ऐसे में बीसीसीआई ने लता मंगेशकर की मदद मांगी. लता मंगेशकर ने कॉन्सर्ट का आयोजन कर 20 लाख रुपए जुटाए थे.