Advertisement

Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल जॉनसन के होटल रूम में मिला जहरीला सांप, तस्वीर शेयर कर पूछा ये सवाल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने के लिए भारत दौरे पर आए मिचेल जॉनसन के होटल रूम में एक सांप निकल आया. खास बात यह है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तस्वीर शेयर कर फैन्स से सांप की नस्ल का नाम पूछा. जॉनसन ने 17 सितंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी बॉलिंग से काफी सुर्खियां बटोरी थी. उस मैच में जॉनसन ने वीरेंद्र सहवाग का विकेट लिया था.

मिचेल जॉनसन के कमरे में मिला सांप मिचेल जॉनसन के कमरे में मिला सांप
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

एरॉन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आए हुए हैं. वही, रिटायरमेंट ले चुके कई कंगारू भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत के दौरे पर हैं. पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भी लीजेंड्स लीग खेलने के लिए लखनऊ में रुके हुए है. जॉनसन इस लीग में इंडिया कैपिटल्स टीम का पार्ट हैं.

Advertisement

जॉनसन के कमरे में निकल आया सांप

इसी बीच मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट से हटकर  एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लोग चकित हो गए हैं. दरअसल, जॉनसन के होटल के कमरे में एक जहरीला सांप पाया गया है. जॉनसन ने उसी सांप की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'किसी को पता है कि यह किस प्रकार का सांप है?? बस मेरे कमरे के दरवाजे पर लटका हुआ है.

जॉनसन ने कुछ समय बाद उस सांप को क्लोज-अप फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली. अभी भी अनिश्चित हूं कि यह वास्तव में क्या है. भारत में अब तक की सबसे दिलचस्प जर्नी.'

हाल ही में जॉनसन ने आगामी विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में बात की थी. जॉनसन ने कहा, 'जब विश्व कप की बात आती है, तो आप बस उस पल का आनंद लेते हैं. आपको ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, वे सभी बड़े खेल हैं. भारतीय आईपीएल की वजह से भीड़ के सामने बहुत दबाव के साथ बड़े मुकाबले खेलने के आदी हैं. मुझे लगता है कि एशिया कप का प्रदर्शन उनके ध्यान में होगा.'

Advertisement

जॉनसन ने टीम IND के चयन पर उठाए थे सवाल

मिशेल जॉनसन ने भारतीय स्क्वॉड के चयन को लेकर भी बात की थी. मिचेल जॉनसन ने बताया, 'अगर आपने टीम में एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर, दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है. लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर और दो स्पिनर्स को खिलाने पर विचार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा. पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे. मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है.'

वीरेंद्र सहवाग को किया था चलता

जॉनसन ने 17 सितंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी बॉलिंग से काफी सुर्खियां बटोरी थी. उस मैच में जॉनसन ने गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग का विकेट लिया था, जो 6 रन ही बना पाए थे.हालांकि मुकाबले में जीत गुजरात जायंट्स को ही मिली थी. मुकाबले  में इंडिया कैपिटल्स ने एश्ले नर्स के शानदार 103 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए थे. जवाब में सहवाग टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया था. गुजरात जायंट्स की तरफ के केविन ओ ब्रायन ने 106 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement