Advertisement

Cricket in Kashmir: कश्मीर में 38 साल बाद बन रहा क्रिकेट का माहौल... धवन-कार्तिक जैसे दिग्गज मचाएंगे धमाल

Legends League Cricket in Kashmir: कश्मीर में आखिरी बार सितंबर 1986 को वनडे मैच हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराया था. यह मैच श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर हुआ था. इस बार फ्रेंचाइजी लीग होगी, जिसका आगाज 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगा.

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन. पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन.
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

Legends League Cricket in Kashmir: कश्मीर में एक बार फिर क्रिकेट की बहार आने वाली है. यहां शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज धूम मचाने वाले हैं. कश्मीर में 38 साल बाद ऐसा होने जा रहा है, जब फैन्स स्टेडियम में दिग्गज खिलाड़ियों खेलते हुए देख सकेंगे.

दरअसल, कश्मीर में 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) शुरू होने जा रही है. यह इस लीग का तीसरा सीजन रहेगा. इस लीग में धवन और कार्तिक समेत कई दिग्गज क्रिकेटर मैदान में उतरेंगे. टूर्नामेंट के लिए 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया. 

Advertisement

1986 में हुआ था भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे

बता दें कि इससे पहले यानी आखिरी बार कश्मीर में 38 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था. उसके बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ और ना ही इंटरनेशनल खिलाड़ी यहां मैदान पर उतरे हैं.

अब लीजेंड क्रिकेट लीग के जरिए कश्मीर में क्रिकेट का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. यह राज्य के लिए एक अच्छी पहल भी है.  हालांकि इस बीच घरेलू टूर्नामेंट के तहत मुकाबले जरूर होते रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को लेकर कोई लीग या मुकाबला नहीं हुआ है.

दिनेश कार्तिक.

6 टीमें 25 मैच खेलेंगी, फाइनल श्रीनगर में होगा

आखिरी बार सितंबर 1986 को हुए वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था. यह मैच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम पर हुआ था. इस बार फ्रेंचाइजी लीग होगी, जिसका आगाज 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगा.

Advertisement

इसमें 6 टीमें 25 मैच खेलेंगी. टॉप दो टीमों के बीच फाइनल 16 अक्टूबर को होगा. टूर्नामेंट में 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया. फाइनल श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर होगा.

आज होगी खिलाड़ियों की नीलामी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन शुरू होने वाला है. हमें खुशी है कि इस बार कश्मीर में भी मैच होंगे. कश्मीर के लोगों के लिए स्टेडियम में लाइव क्रिकेट देखने का यह 40 साल बाद मिला मौका होगा.'

आयोजकों ने कहा कि पिछले सीजन में लीग को भारत में 18 करोड़ लोगों ने देखा था. पिछली बार इसमें सुरेश रैना, एरॉन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रोस टेलर जैसे दिग्गजों ने भाग लिया था. लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार (29 अगस्त) को होगी.

कश्मीर में 2 मैच हुए, दोनों में भारतीय टीम हारी

कश्मीर में अब तक 2 ही इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. यह दोनों ही वनडे मैच रहे, जो श्रीनगर में हुए. पहला मैच 13 अक्टूबर 1983 को हुआ था, जिसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1986 में हुए मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत हारा था. इस तरह भारतीय टीम कश्मीर में कोई मैच नहीं जीत सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement