
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लेंडस सिमंस के संन्यास लेने की पुष्टि की है. सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए अपना मैच टी 20 विश्व कप 2021 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
37 साल के लेंडल सिमंस ने 2006 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31.58 के औसत से 1958 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल रहे. सिमंस का टेस्ट करियर उतना अच्छा नहीं रहा और वह 8 मैचों में 17.37 की औसत से 278 रन ही बना सके. सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 68 टी20 मैचों में भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने 26.78 के एवरेज से 1527 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में सिमंस के बल्ले से 9 अर्धशतक निकले.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का रहे पार्ट
आईपीएल की बात करें तो सिमंस ने 29 मैचों में 39.96 के एवरेज से 1079 रन बनाए. ये सभी मुकाबले उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेला था. आईपीएल 2014 में उनका प्रदर्शन गजब का रहा था. उस दौरान सिमंस ने 13 मैचों में 56.28 के एवरेज 394 रन बनाए थे. 2014 के आईपीएल में उन्होंने शतक भी जड़ा था.
भारत के खिलाफ सेमीफाइल में मचाया गदर
सिमंस ने 2016 में भारत में आयोजित टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की जीत में भी बड़ी भूमिका निभाई. शुरुआत में वह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि आंद्रे फ्लेचर की हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद सेमीफाइनल से पहले उन्होंने टीम में वापसी की थी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 51 गेंदों में 82 रन बनाकर कैरेबियाई टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की. सिमंस ने अपने शानदार करियर में मुंबई इंडियंस (MI), कराची किंग्स, ब्रिस्बेन हीट, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए भी क्रिकेट खेला है.