Advertisement

लियोनल मेसी के 600वें मैच में बार्सिलोना को मिली 2-1 से जीत

इस जीत के साथ बार्सिलोना अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. यह बार्सिलोना के लिए लियोनल मेसी का 600वां मैच था.

अल्कासेर और मेसी अल्कासेर और मेसी
विश्व मोहन मिश्र
  • बार्सिलोना,
  • 05 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

अपाको अल्कासेर के दो गोलों की बदौलत स्पेनिश लीग में बार्सिलोना ने सेविला को 2-1 से हराया और इस जीत के साथ बार्सिलोना अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. यह बार्सिलोना के लिए लियोनल मेसी का 600वां मैच था.

इस जीत के बाद बार्सिलोन के 31 अंक हो गए है और वह दूसरे स्थान पर चल रही वालेंसिया से 4 अंक आगे है.

Advertisement

बार्सिलोना ने मैच के पहले हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा और मेसी ने पूरे मैच में अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन किया. लेकिन दूसरे हाफ के शुरुआती क्षणों में वालेंसिया को वापसी के मौके भी दिए.

मैच के 23वें मिनट में अल्कासेर ने पहला गोल किया. दूसरे हाफ में सेविला के गुइडो पिजारो ने बार्सिलोना की कमजोर शुरुआत का फायदा उठाते हुए 58वें मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 कर दिया.

अल्कासेर ने 65वें मिनट में बार्सिलोना के लिए दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. इस बढ़त को बरकरार रखते हुए बार्सिलोना ने जीत दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement