Advertisement

IPL9: गुजरात की रोमांचक जीत, दिल्ली को 1 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक मैच में गुजरात लायंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 1 रन से हरा दिया.

जहीर खान-सुरेश रैना जहीर खान-सुरेश रैना
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक मैच में गुजरात लायंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 1 रन से हरा दिया.

दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए. दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल करने में एक रन से चूक गई और पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.

Advertisement

मॉरिस की सीजन की सबसे तेज फिफ्टी गई बेकार
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 16 रनों के स्कोर पर अपने तीन प्रमुख विकेट खो दिए. तीनों विकेट धवल कुलकर्णी ने लिए. 57 के स्कोर चौथा विकेट भी गिर गया. डी कॉक 5, सैमसन 1 और नायर 9 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि बाद में क्रिस मॉरिस ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को एकदम दिल्ली की ओर मोड़ दिया. उन्होंने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगा दी. मॉरिस मात्र 32 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे. टीम का स्कोर 20 ओवरों में 5 विकेट पर 171 था और एक रन से दिल्ली हार गई. डुमिनी ने 48 रन बनाए.

Advertisement

स्मिथ-मैकुलम ने लगाई फिफ्टी
इससे टॉस हारकर पहले खेलने उतरी गुजरात को उसके ओपनर ड्वायन स्मिथ और ब्रेडन मैकुलम ने शानदार शुरुआत दी. हालांकि दोनों के आउट होने के बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई. शुरुआती 10 ओवरों में 110 रन बनाने वाली गुजरात की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन मैकुलम ने 60 बनाए. स्मिथ ने भी फिफ्टी लगाई और 53 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा और किसी का बल्ला ज्यादा नहीं चला. कार्तिक ने 19, अंत में फॉकनर ने कीमती 22 रन बनाए. कप्तान रैना 2, जडेजा 4 और किशन ने 2 रन बनाए. ब्रावो 7 रन बनाकर नाबाद लौटे.

दिल्ली की तरफ से इमरान ताहिर ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके. मॉरिस को भी 2 सफलताएं मिली, जबकि एक विकेट डुमिनी को मिला. क्रिस मॉरिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement