Advertisement

IPL: रोमांचक मुकाबले में गुजरात लॉयन्स की जीत, अंतिम गेंद पर हुआ मैच का फैसला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में गुजरात लॉयन्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. गुजरात लॉयन्स को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 7 विकेट खोकर 20 ओवरों में हासिल कर लिया.

गुजरात की ओर से एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए गुजरात की ओर से एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में गुजरात लॉयन्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. गुजरात लॉयन्स को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 7 विकेट खोकर 20 ओवरों में हासिल कर लिया. एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 67 रन और सुरेश रैना ने 27 रन बनाए. गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया था.

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी. ओपनर रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पंड्या 2 रन, जोस बटलर 16 रन और केरन पोलार्ड महज एक रन बनाकर आउट हो गए. सबसे ज्यादा 34 रन पार्थिव पटेल ने बनाया.

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. रवीन्द्र जडेजा की जगह टीम में धवल कुलकर्णी को शामिल किया. वहीं जडेजा अपनी शादी के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए. मुंबई की टीम में जगदीश सुचिथ की जगह हार्दिक पंड्या के भाई कुणाल पंड्या को टीम में जगह मिली.

गुजरात ने अभी तक खेले गए अपने तीन मैच जीते हैं. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपराएंट्स के खिलाफ जीत हासिल की. वहीं मुंबई को अपने पहले मैच में पुणे ने हराया था. दूसरे मैच में उसने हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर वापसी की थी.

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार थीं:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, अंबाती रायडू, केरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, कुणाल पंड्या, टिम साउदी, मिशेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह.

गुजरात लॉयन्स: सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ब्रेंडन मैक्लम, दिनेश कार्तिक, ड्वान ब्रावो, आकाशदीप नाथ, धवल कुलकर्णी, जेम्स फॉक्नर, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती और प्रवीण ताम्बे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement