Advertisement

IPL9 KKRvsSunrisers LIVE: कोलकाता ने हैदराबाद को दी 22 रनों से शिकस्त

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 22 रनों से मात दे दी. इसके साथ ही KKR की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 172 रनों का लक्ष्य दिया, पर हैदराबाद की टीम 149 रनों पर सिमट गई.

कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला
सुरभि गुप्ता/IANS
  • कोलकाता,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 22 रनों से मात दे दी. इसके साथ ही KKR की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 172 रनों का लक्ष्य दिया, पर हैदराबाद की टीम 149 रनों पर सिमट गई.

देखें लाइव स्कोर कार्ड

आज पहले खेलने उतरी KKR की शुरुआत काफी खराब रही और रॉबिन उथप्‍पा 25 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मुनरो मात्र 10 रन बनाकर उस समय आउट हुए जब टीम का स्‍कोर छठवें ओवर में एक विकेट पर 48 रन था.

Advertisement

केकेआर के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे. केकेआर के कप्‍तान गौतम गंभीर ने आज निराश किया. उन्‍होंने मात्र 16 रनों की पारी खेली और हुड्डा की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन यूसुफ पठान और मनीष पांडे की धुआंधार पारियों की बदौलत टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (30 गेंदों पर 51 रन) ने शुरू में अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन उनके आउट होने के बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरे और सनराइजर्स आखिर में आठ विकेट पर 149 रन तक ही पहुंच पाया.

कोलकाता को प्लेऑफ में जगह पाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना था. कोलकाता ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए. मोर्ने मोर्केल की जगह कोलिन मुनरो, आंद्रे रसेल की जगह जेसन होल्डर और पीयूष चावला की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया.

Advertisement

हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए इयोन मोर्गन के स्थान पर केन विलियम्सन को टीम में शामिल किया.

टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोएसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, कर्ण शर्मा, केन विलियमसन, बरेंदर सरन, भुवनेश्वर कुमार और मुस्ताफिजुर रहमान.

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), मनीष कृष्णानंद पांडे, यूसुफ पठान, सूर्य कुमार यादव, शाकिब अल हसन, कोलिन मुनरो, अंकित राजपूत, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, रॉबिन उथप्पा और जेसन होल्डर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement