Advertisement

IPL9: गुजरात लायंस की KKR पर धमाकेदार जीत, 6 विकेट से दी मात

आईपीएल-9 का 51वां मैच गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. गुजरात लायंस के खिलाफ कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए और गुजरात लायंस को 125 रन का टारगेट मिला. गुजरात की टीम ने 13.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाएं और मैच जीत लिया.

टॉस जीतकर गुजरात लायंस ने चुनी गेंदबाजी टॉस जीतकर गुजरात लायंस ने चुनी गेंदबाजी
अंजलि कर्मकार
  • कानपुर,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

आईपीएल-9 का 51वां मैच गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. गुजरात लायंस के खिलाफ कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए और गुजरात लायंस को 125 रन का टारगेट मिला. गुजरात की टीम ने 13.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए और मैच जीत लिया.

Advertisement

फिंच और रैना के बीच 59 रन की पार्टनरशिप
गुजरात को पहले की ओवर में पहला झटका ड्वेन स्मिथ(0) के रूप में लगा. वह अंकित राजपूत की गेंद पर रॉबिन उथप्पा को कैच दे बैठे. दूसरा विकेट दूसरे ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम (6) का रहा, जिन्हें सुनील नारायण ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके बाद दिनेश कार्तिक (12) के रूप में गुजरात का तीसरा विकेट गिरा. चौथे विकेट के लिए फिंच और रैना के बीच 59 रन की पार्टनरशिप हुई. चौथा विकेट एरोन फिंच का रहा, जो 26 रन बनाकर रन आउट हो गए.

 

मैच की शुरुआत में लगे कोलकाता को झटके
कोलकाता को मैच की शुरुआत में ही पहला झटका गौतम गंभीर के रूप में लगा. गंभीर सिर्फ 8 रन बनाकर शादाब जकाती के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. इसके बाद बैटिंग करने आए मनीष पांडे भी ज्यादा देर नहीं रुके और 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. वहीं, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन स्मिथ के रूप में कोलकाता को तीसरा और चौथा झटका लगा, जबकि शाकिब अल हसन को ड्वेन स्मिथ ने एकलव्य के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा.

Advertisement

36 रन बनाकर आउट हुए यूसुफ
केकेआर का छठां विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा, जबकि यूसुफ पठान आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज रहे. वे 36 रन (36 बॉल, 3 चौके, 1 छक्का) बनाकर धवल कुलकर्णी की बॉल पर सुरेश रैना को कैच दे बैठे. वहीं, आठवां विकेट जेसन होल्डर का रहा, जो 13 रन बनाकर आउट हो गए.

गुजरात लायंस ने जीता टॉस
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीता और कोलकाता नाइट राइडर्स को बैटिंग करने के लिए कहा. गौरतलब है कि गुजरात के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 प्वॉइंट हैं. प्वॉइंट्स टेबल पर गुजरात लायंस चौथे पोजिशन पर है. ऐसे में टीम को प्लेऑॅफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. कोलकाता के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट हैं और गुजरात के बाद उसका अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स- रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर, पीयूष चावला, सुनील नारायण, मोर्ने मोर्केल, और अंकित राजपूत.

गुजरात लायंस- ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, सुरेश रैना , एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, एकलव्य द्विवेदी, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी और शादाब जकाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement