Advertisement

ईरानी कप से लागू होगा तीन चयनकर्ताओं का फैसला

लोढ़ा कमेटी के सेकेट्ररी गोपाल शंकर नारायण ने पत्र में लिखा है कि यह अच्छा होगा कि आप अगले चयन से ही टेस्ट मैच खेल चुके तीन चयनकर्ताओं से प्रक्रिया आगे बढ़वाएं. मौजूदा चयन समिति में गगन खोड़ा और जतिन परांजपे ही ऐसे मेंबर हैं जिन्हें टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं हैं.

लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के बाद फैसला लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के बाद फैसला
संदीप कुमार सिंह
  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बीसीसीआई में चल रही उथल-पुथल के बीच लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर अमल करने की तैयारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अब राष्ट्रीय चयन कमेटी में सिर्फ तीन सदस्य ही होंगे. वही यह तीनों सदस्य टेस्ट मैच के खिलाड़ी होने चाहिए. यह आदेश अगले चयन से ही लागू होगा. 22 जनवरी को होने वाले ईरानी कप के लिए टीम के चयन में इस नियम का पालन किया जाएगा. लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को लिखे पत्र में कहा है कि चयनकर्ताओं की संख्या को पांच से घटाकर तीन कर दिया जाए.

Advertisement

लोढ़ा कमेटी के सेकेट्ररी गोपाल शंकर नारायण ने पत्र में लिखा है कि यह अच्छा होगा कि आप अगले चयन से ही टेस्ट मैच खेल चुके तीन चयनकर्ताओं से प्रक्रिया आगे बढ़वाएं. मौजूदा चयन समिति में गगन खोड़ा और जतिन परांजपे ही ऐसे मेंबर हैं जिन्हें टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement