
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के लिए 21 अप्रैल 2022 का दिन बेहद खास रहा. इस दिन इंग्लिश बोर्ड ने रमजान के मौके पर लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें कई पूर्व और मौजूदा दिग्गज महिला-पुरुष क्रिकेटर भी शामिल हुए.
यह पार्टी ECB के IT हेल्पडेस्क की मैनेजर तमीना हुसैन ने आयोजित की. यह इफ्तार लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में हुई. इसके अंदर अजान हुई और नमाज भी अदा की गई. इसका वीडियो ईसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
इफ्तार पार्टी में हसन रसूल ने अजान दी
तमीना ने कहा, 'मैं क्रिकेट के इस घर में एक लॉन्ग रूम बनाना चाहती थी. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि इस मौके पर यहां मौजूद हूं.' इसी मौके पर लॉर्ड्स में अजान भी हुई थी, जो हसन रसूल ने की थी. उन्होंने कहा, 'मैं इस दौरान प्राकृतिक और ऐतिहासिक चीजों को महसूस कर सकता था. मगर मैं इससे भी ज्यादा महसूस कर सकता था कि वहां हर कोई इंसानियत के साथ तालमेल बैठाकर वहां मौजूद रहा.'
यह दिग्गज क्रिकेट भी पार्टी में शामिल हुए
इस इफ्तार पार्टी में इंग्लैंड टीम के कप्तान (वनडे-टी20) इयोन मॉर्गन, पूर्व कप्तान ग्राहम गूच, लिडिया ग्रीनवे और महिला क्रिकेटर टम्मी ब्यूमोंट भी शामिल रहे. मॉर्गन ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि पिछली शाम अच्छी रही. लॉर्ड्स में पहली बार इफ्तार पार्टी हुई.
'यह शाम एक-दूसरे की संस्कृति जानने के नाम'
वहीं, इस पार्टी में शामिल ECB के CEO टॉम हैरिसन ने कहा कि यह शाम उन लोगों के नाम है, जो क्रिकेट के प्रति लोगों के प्यार से जुड़ने के बारे में है. साथ ही एक-दूसरे की संस्कृति के बारे में गहराइयों से जानने और एक-दूसरे को समझने के बारे में भी है. यह ऐतिहासिक शाम रही है.