Advertisement

कप्तान कोहली का फॉर्मूला, बताया- वर्ल्ड कप में टॉप ऑर्डर फेल होने पर कौन उबारेगा

कोहली ने कहा कि हम योजना के अनुसार नहीं चल सके. हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी. इंग्लैंड में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाए हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं.

फोटो- BCCI फोटो- BCCI
aajtak.in
  • लंदन,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आसमान में बादल होने की स्थिति में भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद निचले क्रम को अगले हफ्ते शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम को उबारने के लिए तैयार होना चाहिए.

भारतीय टीम 39.2 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई, जिसमें केवल रवींद्र जडेजा 50 गेंदों में 54 रन और हार्दिक पंड्या 37 गेंदों में 30 रन ही बना सके. कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार खेल नहीं पाई. न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की.

Advertisement

कोहली ने कहा, ‘योजना के अनुसार नहीं चल सके. हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी. इंग्लैंड में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाए हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं. 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन बनाना अच्छा प्रयास है.’

उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है, इसलिए हार्दिक ने रन जुटाए. महेंद्र सिंह धोनी (17) ने दबाव कम किया और जडेजा का अर्धशतक जड़ना, कुछ सकारात्मक चीजें थीं.’

भारत की गेंदबाजी के बारे में कोहली ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की. वे चार-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाए तो हमने अच्छा किया. क्षेत्ररक्षक अहम भूमिका अदा करेंगे. हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement