Advertisement

Suryakumar Yadav: लखनऊ पिच विवाद पर सूर्या ने दिया हार्दिक से अलग बयान, क्यूरेटर की हुई थी छुट्टी

टीम इंडिया के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ पिच विवाद पर बयान दिया है. सूर्या का कहना है कि यह सब हमारे हाथ में नहीं है. सूर्या से अलग हार्दिक पंड्या ने इस पिच की काफी आलोचना की थी.

सूर्यकुमार यादव (फाइल फोटो) सूर्यकुमार यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाना है. इस सीरीज में अभी तक पिच को लेकर काफी विवाद रहा है, खासकर लखनऊ पिच को लेकर हुए विवाद ने टेंशन को और भी बढ़ा दिया. इस विवाद पर अब टीम इंडिया के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना बयान दिया है.  

अहमदाबाद मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि लखनऊ मैच के बाद हमने (टीम) पिच पर बात की थी, हमने यही तय किया कि आगे हमें जैसी भी पिच मिलेगी, उसपर ही हम खेल लेंगे और कोई शिकायत नहीं करेंगे. 

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि आप किस पिच पर खेल रहे हो, यह मायने नहीं रखता है. क्योंकि इन बातों को हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, हमारे कंट्रोल में जो भी था वह हमने कर लिया. हमें हालात के हिसाब से काम करना होगा और हमने यही करने की कोशिश की. 

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का यह बयान कप्तान हार्दिक पंड्या के बयान से काफी अलग है. हार्दिक पंड्या ने लखनऊ पिच को टी-20 के लायक नहीं बताया था और काफी आलोचना की थी. हार्दिक की आलोचना के बाद ही लखनऊ के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया था. 

लखनऊ में हुए टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 99 रन बना पाई थी, जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर काफी संघर्ष के बाद 100 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 26 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement

सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि फैन्स और एक्सपर्ट्स ने भी लखनऊ पिच की आलोचना की थी और इसे टी-20 क्रिकेट के लायक नहीं बताया था. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर इस पिच को कई प्लेयर देख लें तो वह आईपीएल खेलने के लिए लखनऊ में ही ना आएं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement