Advertisement

Lucknow Super Giants, IPL 2022: लखनऊ टीम में एक साथ कैसे खेलेंगे दो ‘दुश्मन’? गौतम गंभीर का आया हुड्डा-क्रुणाल पर रिएक्शन

IPL 2022 Updates: दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या का अपना एक इतिहास रहा है. अब दोनों ही आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे, टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने दोनों के विषय पर अपनी राय रखी है.

Krunal Pandya, Deepak Hooda Krunal Pandya, Deepak Hooda
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाई है दमदार टीम
  • क्रुणाल-दीपक के बीच में रहा है लंबा विवाद

Lucknow Super Giants, IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जो विवाद का हिस्सा रहे हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या, दोनों ही अब लखनऊ टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. दोनों के बीच बड़ौदा टीम में खेलते हुए काफी गहरा विवाद हुआ था, जिसके बाद क्रुणाल ने कप्तानी भी छोड़ दी थी.

अब जब दोनों ही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नज़र आएंगे, तब टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने बताया है कि आपको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दोस्त होना ज़रूरी नहीं है, आपको सिर्फ एक बेहतर प्रोफेशनल होना चाहिए.  

Advertisement

क्लिक करें: लखनऊ सुपर जायंट्स ने खाली किया बैंक, लेकिन बनाई दमदार टीम, गौतम गंभीर की रणनीति ने किया सबको फेल 

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में लिया है, जबकि दीपक हुड्डा पर 5.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में दीपक हुड्डा ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया है.

और क्या बोले गौतम गंभीर?

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने भी लंबे वक्त तक खेला है, जिनके साथ मैं खेला हर कोई मेरा दोस्त नहीं था. लेकिन हम बतौर टीम बेहतर करने की कोशिश करते थे, अगर हम दोस्तों को भी पिक कर लें तो इसकी गारंटी नहीं है कि आप मैच जीत ही जाएंगे.

लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि अगर हर किसी को अच्छा माहौल मिलेगा, तो सब ठीक रहेगा. कोई भी विवाद हो, हर विवाद को बातचीत से निपटाया जा सकता है. 

Advertisement

पिछले साल का है पूरा विवाद

बता दें कि पिछले साल जब सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेला जा रहा था, उस वक्त दोनों के बीच तलवारें खिंच गई थी. दीपक हुड्डा की ओर से शिकायत की गई थी कि कप्तान क्रुणाल पंड्या लगातार अपशब्द कहते थे और धमकाने वाला रवैया अपनाते थे. हालांकि, क्रुणाल पंड्या ने इन आरोपों को गलत बताया था. इस विवाद की वजह से दीपक हुड्डा ने बड़ौदा से खेलना ही बंद कर दिया था और राजस्थान की तरफ से खेलने लगे थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड (Lucknow Super Giants Squad 2022)

ड्राफ्ट किए गए- केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), मनन वोहरा (20 लाख), इविन लुईस (2 करोड़)

ऑलराउंडर- जेसन होल्डर (8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़), के गौतम (90 लाख), आयुष बडोनी (20 लाख), काइल मेयर्स (50 लाख), करण शर्मा (20 लाख)

गेंदबाज- मार्क वुड (7.5 करोड़), आवेश खान (10 करोड़), अंकित राजपूत (50 लाख), दुष्मंता चामीरा (2 करोड़), शाहबाज नदीम (50 लाख), मोहसिन खान (20 लाख), मयंक यादव (20 लाख)

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 21 (14भारतीय, 7 विदेशी) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement