Advertisement

अजब संयोग: अंडर 19 विश्व कप जीत में रहा है 2 और 8 अंक का 'लकी टच'

सबसे ज्यादा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो उसने चार बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखते थे. भारत ने अपने वर्ल्ड कप  2000, 2008, 2012, 2018 वर्ष में जीता. ऐसे देखा जाए तो उसने लगभग उन सालों वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई,‍ जो साल 2 और 8 अंक जुड़े हुए थे.

भारतीय टीम की जीत पर कोहली ने ट्वीट किया फोटो भारतीय टीम की जीत पर कोहली ने ट्वीट किया फोटो
अंकुर कुमार
  • माउंट माउंगानुई(न्यूजीलैंड),
  • 03 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है. शनिवार को फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती ध्वस्त कर सर्वाधिक चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. वहीं चारों वर्ल्ड कप विजेता बनने के सालों में अजब संयोग है. यह सारे वर्ल्ड 2 और 8 अंक से जुड़े सालों में जीते गए. भले ही दिन शनिवार रहा हो, लेकिन शनि पर भी इन 2 अंकों की माया भारी रही, क्योंकि इस बार साल में तो 2 और 8 अंक दोबारा से एक साथ थे.

Advertisement

सबसे ज्यादा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो उसने चार बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखते थे. भारत ने अपने वर्ल्ड कप  2000, 2008, 2012, 2018 वर्ष में जीता. ऐसे देखा जाए तो उसने लगभग उन सालों वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई,‍ जो साल 2 और 8 अंक जुड़े हुए थे.

आपको बता दें कि अंडर 19 क्र‍िकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1988 में हुई थी. उस समय इसे यूथ वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाता था. हालांकि दूसरा वर्ल्ड कप 1998 में हुआ और तब से यह हर दो साल में होने लगा. भारत ने पहला खिताब मोहम्मद कैफ की अगुवाई में 2000 में जीता. उनकी टीम में युवराज सिंह, रितिंदर सिंह सोढ़ी, वेणुगोपाल राव जैसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने बाद में इंटरनेशाल लेवन पर भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. वहीं 2008 में विराट कोहली ने तो 2012 में उनमुक्त चंद ने भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया था.

Advertisement

वहीं 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया.पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही. टीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप जीतकर बेहद खास तोहफा दिया है. पिछली बार द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया उपविजेता रही थी. लेकिन, पृथ्वी शॉ ने वह कमी पूरी कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement