
कोलकाता नाइट राउडर्स के जांबाज सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन चोटिल हो गए हैं. रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उन्हें कंधे में चोट आई है. बिग बैश लीग में अपने छक्कों से धूम मचाने वाले क्रिस लिन आईपीएल के दौरान चोट लगने के बाद काफी निराश हैं.
IPL में आया बिग बैश का 'तूफान', गुजरात के छुड़ाए छक्के, देखें VIDEO
मैच के बाद क्रिस लिन ने किया यह इमोशनल ट्वीट
फील्ड में डाइव लगाने से कंधा चोटिल करवा बैठे क्रिस लिन ने मैच के बाद काफी भावुक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने सीधे भगवान से पूछा है कि मैंने कुछ गलत किया था?
दो महीने में तीसरी बार कंधा हुआ चोटिल
दो महीने से भी कम समय में क्रिस लिन को लगातार तीसरी बार उसी कंधे में चोट लगी है. मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने जोश बटलर का कैच पकड़ने के लिए जोरदार डाइव लगाया था. दर्द से कराह रहे क्रिस लिन का टीम के फिजयो एंड्यू लिपस ने उपचार किया. बाद में उनके कंधे पर आईस पैक लगा दिखा.
अब तक इस आईपीएल में दो जोरदार पारियां
आईपीएल-10 में अब तक क्रिस लिन ने दो जोरदार पारियां खेली हैं. अपने पहले मुकाबले में उन्होंने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 93 रनों की नाबाद पारी खेली थे. जिसकी हर किसी ने तारीफ की. जबकि मुंबई के खिलाफ तेज 32 रन बनाए.