
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मध्य प्रदेश ने पहली बार खिताब अपने नाम किया है. बेंगलुरु में खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई को मात दी और पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. इस ऐतिहासिक मौके पर राजनेता भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस जीत से गदगद दिखे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि जय मध्य प्रदेश, विजय मध्य प्रदेश. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि अंतर्मन उत्साह, उल्लास और आनंद से भरा हुआ है. आप खिलाड़ियों ने जो इतिहास रचा है, ये अमूल्य क्षण सदैव हमें गौरव से अभिभूत करते रहेंगे. यह ऐतिहासिक क्षण आप खिलाड़ियों और कोच के घनघोर परिश्रम से ही संभव हुआ है, इस महान जीत की आप सबको आत्मीय बधाई. गौरव के इस अप्रतिम क्षण के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम का हृदय से अभिनंदन करता हूं! टीम का यह गौरव रथ सतत विजय पथ पर गतिमान रहे, यही शुभकामनाएं!
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मौके पर ट्वीट किया और अपने प्रदेश की टीम को बधाई दी. सिंधिया ने लिखा कि बेंगलुरु में खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत पर मध्यप्रदेश टीम के सभी खिलाड़ियों सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई.
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि कई मायनों में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी मध्यप्रदेश की टीम में मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित जी का अनुभव व आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी के साथ यश दुबे, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, गौरव यादव और अनुभव अग्रवाल, कुमार कार्तिकेय जैसे खिलाड़ियों के जोश और लय का सुंदर सम्मिश्रण है. रणजी ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित स्पर्धा में जीतकर मध्यप्रदेश की टीम ने आज निश्चित ही एक गौरवशाली इतिहास रचा है. सभी खिलाड़ियों को इस महाविजय की बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
आपको बता दें कि बेंगलुरु में मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. मुंबई ने अपनी दोनों पारियों में 374 और 269 रन बनाए थे. जबकि मध्य प्रदेश ने 536 और 108 रन बनाए, साथ ही इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. मध्य प्रदेश की तरफ से पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए, जिसमें यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार की सेंचुरी शामिल रही.