Advertisement

Tik Tok video, Mahela Jayawardene: Video बनाने के चक्कर में हाथी को डराता दिखा शख्स, दिग्गज क्रिकेटर ने लगाई लताड़

हाथी ने डरकर पीछे हटना शुरू कर दिया, लेकिन वह व्यक्ति उसकी ओर गाड़ी को बढ़ाता रहा. इस वीडियो को लेकर श्रीलंकाई लोगों ने शशिका गिम्हन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Mahela Jayawardena (getty) Mahela Jayawardena (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • SL में जंगली हाथी को डराने वाला वीडियो वायरल
  • महेला जयवर्धने ने की कार्रवाई की मांग

Tik Tok video, Mahela Jayawardena: इंटरनेट पर टिकटॉक, इंस्टाग्राम वीडियो बनाने के चक्कर में लोग जानवरों को भी नहीं बख्शते हैं. इसी कड़ी में एक शख्स ने टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए अपने वाहन से एक जंगली हाथी को डराने की कोशिश की. यह वायरल एवं परेशान करने वाला वीडियो श्रीलंका से आया है.

शशिका गिम्हनधन नाम के टिकटॉक यूजर ने अपने अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ड्राइवर रात में एक अनजान सड़क पर एक जंगली हाथी का पीछा कर रहा है. जानवर के गुजरने का इंतजार करने के बजाय ड्राइवर ने चिढ़ाते हुए हाथी का पीछा किया और उस पर वाहन की तेज हेडलाइट चमका दी.

Advertisement

हाथी ने डरकर पीछे हटना शुरू कर दिया, लेकिन वह व्यक्ति उसकी ओर गाड़ी को बढ़ाता रहा. वह असहाय प्राणी ने संकट में चिंघाड़ता रहा और एक पेड़ के पीछे शरण लेने की कोशिश करता रहा. इस वीडियो को लेकर श्रीलंकाई लोगों ने शशिका गिम्हन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट पूर्णा सेनिविरत्ने ने ट्वीट किया,  यह उसके टिकटॉक अकाउंट का असली वीडियो है.  ऐसे लोगों को ढूंढ़ने और सबक सिखाने की जरूरत है, यह बकवास स्वीकार्य नहीं है. सेनिविरत्ने ने अपने इस ट्वीट में महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, गोटाभाया राजपक्षे जैसी हस्तियों को टैग किया था.

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, 'श्रीलंका में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और अब समय आ गया है कि हम इस चंचल व्यवहार को रोकें. जानवरों को शांति से रहने दें.'

Advertisement

माहेला जयवर्धने श्रीलंकाई टीम के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैचों में 49.84 की औसत से 11814 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, 448 वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 33.37 की औसत से 12650 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए. वहीं, 55 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 31.76 के एवरेज से 1493 रन दर्ज हैं.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement