Advertisement

नेटवेस्ट टी20 टूर्नामेंट में खेलता दिखेगा पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज

जयवर्धने इस क्लब के लिए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के साथ नजर आएंगे. समरसेट के पास इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार बल्लेबाजी क्रम है. समरसेट क्रिकेट के निदेशक मैट मेनार्ड ने कहा कि वह जयवर्धने को टीम से जोड़ने का मौका नहीं गंवा सकते थे.

महेला जयवर्धने महेला जयवर्धने
सूरज पांडेय
  • लंदन,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब समरसेट ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को गुरुवार से शुरू हो रहे नेटवेस्ट टी-20 टूर्नामेंट के लिए अपने साथ जोड़ लिया है. वह टीम के 14 ग्रुप मैचों में से 12 में बल्लेबाजी करेंगे.

गेल के साथ खेलेंगे महेला जयवर्धने
जयवर्धने इस क्लब के लिए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के साथ नजर आएंगे. समरसेट के पास इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार बल्लेबाजी क्रम है. समरसेट क्रिकेट के निदेशक मैट मेनार्ड ने कहा कि वह जयवर्धने को टीम से जोड़ने का मौका नहीं गंवा सकते थे.

Advertisement

जयवर्धने को साथ जोड़कर खुश है क्लब
वेबसाइट ecb.co.uk ने मेनार्ड के हवाले से लिखा है, 'जयवर्धने काफी शानदार बल्लेबाज हैं. वह मैदान के हर कोने में रन बनाते हैं. जब इस क्लास और इतना अनुभव रखने वाला खिलाड़ी मौजूद हो तो आपको उसे अपने साथ जोड़ लेना चाहिए. वह अंतर्राष्ट्रीय अनुभव रखने वाले शानदार कप्तान हैं. उनके आने से टीम को काफी फायदा मिलेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement