Advertisement

MS Dhoni IPL 2024: कप्तानी छोड़ी.. लेकिन धोनी के कंधों पर इससे भी बड़ी ज‍िम्मेदारी, इन 3 दिग्गजों पर भी तगड़ा दबाव

MS Dhoni IPL 2024: आईपीएल से पहले CSK ने बड़ा उलटफेर किया, अब महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी करेंगे. वहीं इस आईपीएल में अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पर भी दबाव बढ़ गया है.

Rishabh Pant, MS Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma Rishabh Pant, MS Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma
कृष्‍ण कुमार
  • चेन्नई ,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

दुन‍िया की सबसे लुभावनी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन शुक्रवार (22 मार्च) से शुरू हो रहा है. लेकिन ओपन‍िंंग मैच से पहले आईपीएल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दरअसल, इस सीजन के शुरुआती मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हट गए हैं, अब ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी संभालेंगे. इसका ऐलान चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सोशल मीड‍िया पर क‍िया.  

Advertisement

बहरहाल, 22 मार्च को उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. सीजन शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें चल रही थीं. लेकिन उन्होंने कप्तानी से हटने का फैसला किया.

धोनी पर कप्तानी से हटने के बाद एक अलग तरह का दबाव रहेगा. वहीं, इस आईपीएल में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पर भी अलग तरह का प्रेशर रहेगा. 16 साल में टूर्नामेंट का एक भी खिताब नहीं जीत पाने की विराट कोहली की कसक के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने का दर्द सुर्खियों में रहा है. 42 साल के महेंद्र सिंह धोनी के वारिस माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयावह कार दुर्घटना में जीवनदान पाकर मैदान पर लौट रहे हैं. उन्हें अपना पुराना रंग द‍िखाना होगा. 

Advertisement

अब तक अपने बिंदास मुंबइया अंदाज के पीछे दर्द छिपाने वाले रोहित आईपीएल के मैदान पर उतरने के लिए आतुर हैं, लेकिन इस बार वह कप्तान नहीं होंगे. दर्शकों के चहेते  'हिटमैन' रोहित बल्ले से अपना भड़ास निकालने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए बेताब होंगे.  

विराट कोहली 16 साल से आईपीएल खिताब के इंतजार में हैं. एक ही टीम के लिए शुरू से खेल रहे आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी कोहली का जुनून उनकी टीम के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) खिताब हासिल किया है.

यह आईपीएल आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी काफी अहम साबित होने वाला है. सच तो यह है कि कम से कम 10 से 12 खिलाड़ी सेलेक्टर्स के सामने अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे, ताकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटा सकें.

पूरी दुनिया को क्रिकेट के रंग में रंगने वाले इस सालाना जलसे में कुछ खिलाड़ी वापसी करेंगे तो कुछ नए सितारे उभरेंगे , कुछ फर्श से अर्श तक की कहानियां निकलेंगे तो कई सितारे जमींदोज भी हो सकते हैं. एक ओवर में इस खेल में तकदीरें बदल जाया करती हैं.

Advertisement

क्या गायकवाड़ ज‍िता पाएंगे चेन्नई को छठी बार आईपीएल ट्रॉफी? 

क्या धोनी के कप्तानी से हटने के बाद गायकवाड़ चेन्नई को छठी बार खिताब ज‍िता पाएंगे, यह अब बड़ा सवाल है. लेकिन थाला के नाम से मशहूर धोनी नए कप्तान गायकवाड़ का पूरा साथ निभाएंगे. वहीं, धोनी के कंधों पर इस बात का भी प्रेशर होगा कि वो कैसे गायकवाड़ को बतौर कप्तान इस सीजन में ग्रूम करेंगे. दूसरी तरफ रचिन रवींद्र को चेन्नई में अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा. तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर पर होगा. कप्तान गायकवाड़ के अलावा टीम में मोईन अली और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर भी हैं.

रोहित के पास IPL में खुद को साबित करने का मौका... 

2020 तक 5 खिताब और पिछले तीन साल से ट्रॉफी नहीं जीत पाने ने मुंबई इंडियंस को कप्तान बदलने के लिए मजबूर किया. हार्दिक पंड्या के सामने सिर्फ खिताब जीतने ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में सभी के दिल जीतने की भी जिम्मेदारी होगी. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो आधी जंग जीत जाएंगे क्योंकि मुंबई के पास इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी है कि गेंदबाजी की कमियां भारी नहीं पड़ेंगी. वहीं, रोहित के पास जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का मौका होगा. यह तय है कि रोहित ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे. 

Advertisement

WPL में RCB की जीत के बाद विराट को द‍िखाना होगा दम 

विराट कोहली RCB में 2008 से हैं. लेकिन एक बार भी उनके खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ख‍िताबी फाइनल नहीं जीत सकी है. किंग कोहली का आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ यह 17वां सीजन होगा. विराट 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से जुड़े हैं, लेकिन आज तक यह टीम आईपीएल का ख‍िताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है. वहीं महिला प्रीम‍ियर लीग का दूसरा सीजन खेल रही RCB की महिला टीम ने 2024 का ख‍िताबी मुकाबला जीता. 

वैसे विराट कोहली ने रन भले ही कम बनाएं, लेकिन खिताब हर हालत में जीतना चाहते हैं. CSK और मुंबई इंड‍ियंस 5 बार खिताब जीत चुके हैं. केकेआर भी दो बार चैम्पियन रह चुकी है. कोहली अकेले खिताब नहीं जीत सकते. इसके लिए दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल को भी अच्छा खेलना होगा.

म‍िचेल स्टार्क और पैट कम‍िंस पर भी रहेगा भारी दबाव...

हर मैच के बाद खिलाड़ियों को सोशल मीडिया की बेरहमी भी झेलनी होगी.मिचेल स्टार्क (कोलकाता नाइट राइडर्स- KKR)और पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद-SRH ) जैसे महंगे बिके खिलाड़ियों पर भारी दबाव होगा. उन्हें अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करना होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की रकम में खरीदा तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ का दांव लगाया. 

Advertisement

केकेआर, लखनऊ और राजस्थान की ये हैं ताकत 

केकेआर खेमे में गौतम गंभीर की वापसी हुई है, जिनका जीत का जुनून जगजाहिर है. उनके और कोहली के बीच हुई लड़ाई कौन भूल सकता है. केकेआर के जाने पहचाने डगआउट में उनकी मौजूदगी कमाल कर सकती है. केकेआर के पास श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे धुरंधर हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास गंभीर के जाने के बाद जस्टिन लैंगर के रूप में नया कोच है और टीम प्लेऑफ से आगे जाना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत की वापसी ट्रंपकार्ड साबित हो सकती है. गुजरात टाइटंस के पास इस बार हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी नहीं हैं.

राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जायसवाल,संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज है. वहीं, पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद और शिखर धवन की पंजाब किंग्स भी बेहतर प्रदर्शन के लिए दम लगाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement