Advertisement

MS Dhoni Suresh Raina Retirement: 'मैं पल दो पल का शायर...', जब धोनी ने तोड़ा था फैन्स का दिल, इस क्रिकेटर ने भी चौंकाया

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए आज (15 अगस्त) चार साल पूरे हो गए हैं. धोनी के रिटायरमेंट के फैसले से फैन्स दंग रह गए थे. धोनी के संन्यास लेने के कुछ देर बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

MS Dhoni and Suresh Raina (@Twitter) MS Dhoni and Suresh Raina (@Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

15 अगस्त 2020.... पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ था. मगर उसी दिन शाम सात बजकर 29 मिनट एक ऐसी खबर आई, जिसने फैन्स को हिला कर रख दिया. यह खबर महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर थी. 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी के इस ऐलान से पूरे क्रिकेट जगत में सन्नाटा पसर गया था और फैन्स माही के इस फैसले से दंग रह गए थे. धोनी के रिटायरमेंट को आज चार साल पूरे हो गए हैं.

Advertisement

एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी थी. वीडियो में बजने वाला गीत ‘मैं पल दो पल का शायर हूं...' था जो अब भी फैन्स के दिमाग में बसा हुआ है. एमएस धोनी ने पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'हमेशा आपको प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर्ड समझा जाए.'

एमएस धोनी के संन्यास लेने के कुछ देर बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रैना का रिटायरमेंट भी फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं था. रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'आपके (धोनी) साथ खेलना बहुत ही प्यारा था. पूरे गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपके साथ शामिल होना चाहता हूं. धन्यवाद भारत. जय हिंद.'

Advertisement

ऐसा रहा धोनी-रैना का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

एमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 43 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच आईपीएल खिताब जीते. आईपीएल 2024 में भी धोनी सीएसके के लिए खेलते दिखे थे.

देखा जाए तो धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट खेले थे, जिसमें 27 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 15 मुकाबले ड्रॉ हुए थे. धोनी ने भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 110 में टीम को जीत हासिल हुई. इसके अलावा 11 मुकाबले बेनतीजा रहे और 5 मैच टाई पर खत्म हुए. टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो इस फॉर्मेट में धोनी ने 72 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें भारत को 42 मुकाबलों (एक बॉल आउट भी शामिल) में जीत मिली. वहीं 28 मुकाबलों में टीम को पराजय का सामना करना पड़ा और दो का नतीजा नहीं निकला.

37 साल के सुरेश रैना की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे. वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement