आखिरी ODI मैच में रन आउट हो गए थे धोनी, वर्ल्ड कप से बाहर हो गई टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कहें तो एक युग का अंत हो गया है.

Advertisement
धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास (फाइल फोटो) धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

  • आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले
  • 72 गेंदों में 50 रन बनाकर रन आउट हुए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कहें तो एक युग का अंत हो गया है. एमएस धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वो जब भारतीय क्रिकेट टीम में दाखिल हुए तो भारत एडम गिलक्रिस्ट की तरह धुआंधार विकेटकीपर की कमी शिद्दत से महसूस कर रहा था.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ना केवल अच्छे विकेटकीपर साबित हुए बल्कि बॉल को स्टेडियम के बाहर भेजने में भी महारात हासिल किए हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लिया है.

महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैचों में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे. 2019 वर्ल्डकप मैच के इस सेमीफाइनल मैच में धोनी कुल 72 गेंदों में 50 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने छक्का मारा था. जिसके बाद दूसरी गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके थे.

धोनी रन आउट ... टूटा था करोड़ों भारतीयों का दिल

ओवर की तीसरी गेंद पर वो दो रन बनाने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान वो रन आउट हो गए. इससे पहले उनके 49 रन थे लेकिन एक रन लेते ही उनका स्कोर 50 हो गया और 51 बनाने से पहले वो रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 48.3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट पर 216 रन था और भारत के लिए अगले ढाई ओवर में रिक्वायर्ड रेट 15.00 था. भारत न केवल यह मैच हारा, बल्कि वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया था.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलते रहेंगे IPL

धोनी ने अब तक 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में धोनी ने 6 शतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में धोनी के नाम 10 शतक दर्ज हैं. महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने विकेट के पीछे टेस्ट मैचों में 294, वनडे में 444 और टी-20 में 91 शिकार किए हैं. इसके अलावा अपनी कप्तानी में धोनी ने भारत को क्रिकेट में साल 2011 में फिर से विश्व विजेता भी बनाया था. इसके अलावा 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप अपने नाम किया था.

धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट लगाती है 7 साल की बच्ची, आकाश चोपड़ा भी फैन

महेंद्र सिंह धोनी ने 297 वनडे पारियों में 10 शतक और 73 अर्द्धशतक की मदद से कुल 10,773 रन बनाए हैं. उनका एकदिवसीय मैचों में रन बनाने का एवरेज 50.57 रहा, जबकि उनकी बैटिंग स्ट्राइक रेट 87.56 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement