Advertisement

ICC Test Ranking: विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट के टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर, उस्मान ख्वाजा करियर की बेस्ट रैंकिंग पर

ICC ने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की. टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा. जबकि उस्माना ख्वाजा ने लंबी छलांग लगाई है...

Virat kohli and Rohit sharma (File Photo) Virat kohli and Rohit sharma (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • ICC ने वनडे और टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की
  • कोहली और रोहित को 1-1 पायदान का नुकसान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (30 मार्च) को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है. टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. यह दोनों टेस्ट के टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं.

जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने लंबी छलांग लगाई है. वह अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उस्मान 6 पायदान की छलांग लगाते हुए टेस्ट की 7वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान दौर पर पिछले तीन टेस्ट में 2 शतक लगाए, जबकि दो बार नर्वस-90 का शिकार हुए हैं. इस तरह उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.

Advertisement

कोहली और रोहित को 1-1 पायदान का नुकसान

वहीं, करीब 28 महीनों से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक नहीं लगा सके विराट कोहली एक पायदान फिसलकर टेस्ट में 10वीं रैंकिंग पर हैं. एक और नुकसान उन्हें टॉप-10 से बाहर कर देगा. जबकि रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वे 8वें नंबर पर आ गए हैं. अब उन पर भी टॉप-10 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. टेस्ट प्लेयर्स की रैंकिंग के टॉप-10 में यही दो भारतीय शामिल हैं.

टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में दो भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप-5 में मौजूद हैं. अश्विन दूसरे और बुमराह चौथे नंबर पर बरकरार हैं. गेंदबाजी रैंगिंक में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

वनडे रैंकिंग में रोहित को फायदा, कोहली दूसरे पर बरकरार

Advertisement

वहीं, वनडे की बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक की टॉप-10 में एंट्री हुई है. वे दो पायदान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंचे हैं. इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो भी दो स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर आ गए हैं. भारतीयों में कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार हैं, जबकि रोहित एक पायदान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय हैं. वह 679 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर बरकरार हैं. सबसे लंबी छलांग ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने 6 पायदान की लगाई है. वह 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी 4 स्थान की छलांग के साथ टॉप-10 में जगह बनाई है. वह 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement