Advertisement

स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड, बनीं एशिया की सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाली बल्लेबाज

मजे की बात है कि तीन दिन पहले ही मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था और अब खुद ही उसे तोड़ डाला.

स्मृति मंधाना स्मृति मंधाना
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

मुंबई में खेली जा रही टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. शानदार फॉर्म में चल रही 21 साल की मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 76 रनों की पारी के दौरान महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसके साथ ही मंधाना ने न सिर्फ भारत की ओर से महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, बल्कि वह सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाली एशियाई क्रिकेटर भी बन गईं. मजे की बात है कि तीन दिन पहले ही मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था और अब खुद ही इसे तोड़ डाला.

Advertisement

ओवरऑल टी-20 इंटरनेशल की बात करें तो मंधाना की यह संयुक्त रूप से पांचवीं सबसे तेज फिफ्टी है. दिलचस्प यह रहा कि मंधाना थोड़ी देर के लिए तेज फिफ्टी के मामले में चौथे स्थान पर रहीं. इसी मैच में इंग्लैंड की डैनी वायट ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर मंधाना को पांचवें स्थान पर ढकेल दिया.

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन 18 गेंदों में फिफ्टी लगाकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 2005 में यह कारनामा किया था. डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), रेचल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड) ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. जबकि डॉटिन और एससी किंग 25 गेंदों पर अर्धशतक जमा चुकी हैं.

महिला टी-20 इंटरनेशनलः सबसे तेज फिफ्टी

1. 18 गेंद : सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड, विरुद्ध भारत), 2005

2. 22 गेंद : डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया), 2009

Advertisement

3. 22 गेंद : रेचल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड, विरुद्ध भारत), 2015

4. 24 गेंद : डैनी वायट (इंग्लैंड, विरुद्ध भारत), 2018

5. 25 गेंद :स्मृति मंधाना (भारत, विरुद्ध इंग्लैंड), 2018

5. 25 गेंद :डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज, विरुद्ध साउथ अफ्रीका), 2010

5. 25 गेंद :एससी किंग (वेस्टइंडीज, विरुद्ध नीदरलैंड्स), 2010

मंधाना की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 198/4 का स्कोर खड़ा किया. इसके साथ ही टी-20 में भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है. साथ ही महिला टी-20 इंटरनेशनल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. मजे की बात है कि कुछ समय के लिए भारत सर्वोच्च स्कोर मामले में दूसरे नंबर पर था, लेकिन इसी मैच में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए  199/3 का स्कोर बना डाला.

1. साउथ अफ्रीका : 205/1, 2010 में

2. इंग्लैंड: 199/3, 2018 में

3. भारत: 198/4, 2018 में

4. वेस्टइंडीज: 191/4, 2010 में

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement