Advertisement

हरमनप्रीत कौर अब भी चोटिल, T-20 में स्मृति मंधाना करेंगी भारत की कप्तानी

Prolific opener Smriti Mandhana. स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी.

Prolific opener Smriti Mandhana Prolific opener Smriti Mandhana
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाहर होने की वजह से मंधाना को मौका मिला है. बीसीसीआई के बयान के अनुसार हरमनप्रीत अभी टखने की चोट से नहीं उबर पाई हैं. वह चोटिल होने के कारण तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पाई थीं.

Advertisement

अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने 22 साल की मंधाना की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं. मंधाना वर्ष की आईसीसी क्रिकेटर हैं. मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है. आक्रामक बल्लेबाज भारतीय फुलमाली और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जांजाद टीम में शामिल दो नये चेहरे हैं.

टी-20 सीरीज का पहला मैच चार मार्च, दूसरा सात मार्च और तीसरा नौ मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच गुवाहाटी में होंगे.

भारतीय महिला टी-20 टीम-

स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement