Advertisement

Ind Vs Sa, Mark Boucher: नस्लवाद मामले में अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर की मुश्किलें बढ़ीं, छिन सकता है पद

क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके मुताबिक मार्क बाउचर पर ‘घोर दुराचार’ के आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में अब मार्क बाउचर के साउथ अफ्रीकी टीम के कोच पद पर बने रहने का संकट खड़ा हो गया है. 

Mark Boucher (File) Mark Boucher (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • साउथ अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर की मुश्किलें बढ़ीं
  • नस्लवाद मामले में छिन सकता है कोच पद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रही वनडे सीरीज़ से इतर मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. अफ्रीकी टीम के हेड कोच मार्क बाउचर को क्रिकेट साउथ अफ्रीका की एक कमेटी ने नस्लवाद मामले में कसूरवार माना है. 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके मुताबिक मार्क बाउचर पर ‘घोर दुराचार’ के आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में अब मार्क बाउचर के साउथ अफ्रीकी टीम के कोच पद पर बने रहने का संकट खड़ा हो गया है. 

Advertisement

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल जस्टिस एंड नेशन बिल्डिंग (SJN) कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आई है. अब जब मार्क बाउचर पर ये आरोप तय हुए हैं, तब 26 जनवरी को एक बैठक बुलाई गई है जिसमें तय होगा कि आगे इस मामले में किस तरह की कार्रवाई की जाए.

पिछले साल दिसंबर में इस रिपोर्ट के हवाले से कहा गया था कि मार्क बाउचर, ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स समेत कुछ अन्य सितारों को अश्वेत खिलाड़ियों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण वाला बताया था. तब इस रिपोर्ट को जारी करने वाली कमेटी ने माना था कि इसपर आगे भी मंथन होना चाहिए, जिसके बाद अब मार्क बाउचर पर फैसला आया है. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज के दौरान ये बड़ा संकट पैदा हुआ है. वनडे सीरीज में अभी अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे है, जबकि टेस्ट सीरीज़ में वह 1-2 से जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में आगे क्या होता है, इसपर हर किसी की नज़र है.

Advertisement

मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका के लिए एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं, उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है. मार्क बाउचर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 555 शिकार दर्ज हैं, जो सबसे ज्यादा हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement