Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कराया घुटने का ऑपरेशन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लंदन में अपने घुटने का ऑपरेशन कराया है. सचिन ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.

सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लंदन में अपने घुटने का ऑपरेशन कराया है. सचिन ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. इस ट्वीट में उन्होंने जो तस्वीर डाली है उसमें उनके बांए पैर पर प्लास्टर चढ़ा है और उसपर पट्टी बंधी हुई है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उन्हें जल्द पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, ‘संन्यास के बाद भी चोटों को लेकर कुछ परेशानी थी लेकिन मैं जल्द वापसी करके अपने मनपसंद काम करूंगा. घुटने का ऑपरेशन करवाया और अभी आराम कर रहा हूं.’

तेंदुलकर फेसबुक पर भी इसे पोस्ट किया है. फेसबुक पर हजारों की संख्या में लोगों ने पिक्चर को लाइक या प्रतिक्रिया करके हैरानी और संवेदना व्यक्त की है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement