Advertisement

Match fixing in Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश, जांच शुरू

लंका प्रीमियर लीग (LPL) पर मैच फिक्सिंग की गाज गिरने वाली है. करप्शन प्रवेंशन यूनिट के चीफ ने कहा कि एक कारोबारी के बेटे ने नेशनल टीम के खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था...

Jaffna Kings win LPL (Twitter) Jaffna Kings win LPL (Twitter)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की आंच
  • करप्शन प्रवेंशन यूनिट ने जांच आगे बढ़ाई

Match fixing in Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग (LPL) पर मैच फिक्सिंग की गाज गिरने वाली है. पिछले साल ही खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश की गई. इसकी शिकायत एक नेशनल टीम के खिलाड़ी ने की है. इस शिकायत के बाद खेल मंत्रालय के करप्शन प्रवेंशन यूनिट ने जांच भी शुरू कर दी है.

दरअसल, करप्शन प्रवेंशन यूनिट के चीफ जगत फोंसेका ने कहा कि एक कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त ने नेशनल टीम के खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था. खिलाड़ी ने खुद ही इसको लेकर उनके पास शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

करप्शन प्रवेंशन यूनिट ने कार्रवाई आगे बढ़ाई

फोंसेका ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि नेशनल प्लेयर ने हमें बताया कि कीमती रत्नों से जुड़े एक कारोबारी के बेटे और उसके एक दोस्त ने खिलाड़ी से संपर्क किया था. दोनों ने खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए फोर्स किया. जांच को लेकर हमने अपनी बात पूरी कर ली है और अटॉर्नी जनरल को कागजात भेज दिए हैं।

LPL के दोनों सीजन जाफना किंग्स ने ही जीते

श्रीलंका में पिछले साल लंका प्रीमियर लीग (LPL 2021) का दूसरा सीजन खेला गया. इसमें डिफेंडिंग चैम्पियन जाफना किंग्स ने अपना खिताब बरकरार रखा. फाइनल में जाफना ने गॉल ग्लैडिएटर टीम को 23 रनों से शिकस्त दी. फाइनल हम्बनटोटा में खेला गया. इसमें जाफना किंग्स ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए. जवाब में गाले ग्लेडिएटर टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 178 रन ही सकी और यह खिताबी मैच 23 रन से गंवा दिया.

Advertisement

लीग का पहला सीजन 2020 में हुआ था. दोनों ही सीजन में जाफना टीम ने खिताब अपने नाम किया है. मजे की बात यह है कि दोनों ही बार जाफना ने फाइनल में गॉल टीम को ही शिकस्त दी है. पहले सीजन में 53 रनों से हराया था. जबकि दूसरे सीजन में 23 रन के अंतर से पटक दिया. यह दोनों ही फाइनल हम्बनटोटा में खेले गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement