Advertisement

IPL: UAE में कैसा महसूस कर रहे मयंक अग्रवाल, क्वारनटीन रूल पर ऐसा कहा

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पांच महीने के ब्रेक के बाद नेट्स में वापसी की आशंकाओं के बारे में बात की थी, जो शायद उनके करियर में सबसे लंबे समय के बाद वापसी की तरह है.

Mayank Agarwal (@lionsdenkxip) Mayank Agarwal (@lionsdenkxip)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • मयंक बोले -IPL नहीं खेलने से बेहतर है दिशा-निर्देशों का पालन करना
  • यूएई आने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी छह दिनों तक पृथकवास में थे
  • बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले कई वर्षों से विपश्यना (ध्यान) कर रहे हैं

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नेट पर वापसी करने को लेकर ना तो आशंकित थे और ना ही उन्हें जैव-सुरक्षित माहौल के कड़े दिशा-निर्देशों का पालन करने में कोई परेशानी है.

इससे पहले उनकी आईपीएल टीम के कप्तान केएल राहुल और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पांच महीने के ब्रेक के बाद नेट्स में वापसी की आशंकाओं के बारे में बात की थी, जो शायद उनके करियर में सबसे लंबे समय के बाद वापसी की तरह है, भारतीय टेस्ट टीम के इस सलामी बल्लेबाज के साथ हालांकि ऐसी स्थिति नहीं है.

Advertisement

अग्रवाल ने दुबई से पीटीआई को कहा, ‘मुझे इस तरह की कोई आशंका नहीं थी. जब मैं अभ्यास करने गया तो मैंने अपने आप से काफी उम्मीदें नहीं रखीं थी. मैं वहां से वापसी की कोशिश करने के बारे में अधिक सोच रहा था जहां मैंने छोड़ा था. मैंने पहले तीन चार नेट सत्र में खुद को आंकने की कोशिश नहीं की.’

इस 29 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि कोच अनिल कुंबले सत्र के लिए धीरे-धीरे तीव्रता बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘शारीरिक रूप से मैंने वापसी कर ली है, लेकिन अभी कौशल बढ़ाने में कुछ और सत्र लगेंगे. यह सिर्फ आपकी बल्लेबाजी की लय वापस पाने के बारे में है और चीजें फिर से ठीक होने लगेंगी. यहां काफी गर्मी है ऐसे में यहां के मौसम से सामंजस्य बैठाने के लिए मैं ऐसे समय में अभ्यास कर रहा हूं जब गर्मी ज्यादा होती है.’

Advertisement

यूएई आने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी छह दिनों तक पृथकवास में थे. इस दौरान जांच में तीन बार निगेटिव आने के बाद उन्हें जैव-सुरक्षित माहौल में आने की अनुमति मिली. आईपीएल के पूरे सत्र के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों को जैव-सुरक्षित वतावरण से बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आईपीएल हो रहा है, यह कुछ ऐसा है जो कुछ महीने पहले संभव नहीं था. उन्होंने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति जो पेशेवर खेल से जुड़ा है, मानसिक रूप से कई मायनों में मजबूत होता है. मुझे लगता है कि हम में से अधिकांश इससे निपटने में सक्षम होंगे.’

अग्रवाल पिछले कई वर्षों से विपश्यना (ध्यान) कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें लॉकडाउन में मनसिक रूप से शांत रहने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘हां, इससे मदद मिली. मैं इस दौरान ‘ध्यान लगाने’ में सामान्य से अधिक समय दे रहा था. यह आपको मानसिक तौर पर शांत रहने में मदद करता है. मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे पास टूर्नामेंट खेलने का एक अवसर है, जिससे बढ़कर कुछ भी नहीं.’

अग्रवाल ने टीम के नए कप्तान राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें सभी खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘इस साल हमारे पास शानदार टीम है. यह उनके (राहुल) के लिए एक अलग अनुभव होने वाला है, जो पहली बार आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे हैं. मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें अनिल भाई (कुंबले), क्रिस (गेल) और मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) के अनुभव से फायदा होगा.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement