Advertisement

Ind Vs Sa Test: आउट या नॉटआउट? विकेट पर बवाल, मयंक बोले- कुछ कहा तो पैसे कट जाएंगे

जब थर्ड अंपायर के पाले में बॉल गई तो बॉल ट्रैकिंग में भी स्टम्प बचता हुआ दिख रहा था लेकिन इसके बावजूद तीनों रेड मार्क दिखाई दिए और मयंक अग्रवाल को आउट करार दिया गया. मयंक अग्रवाल भी हैरानगी के साथ वापस पवेलियन लौट गए.

Mayank Agarwal Wicket Mayank Agarwal Wicket
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • मयंक अग्रवाल के विकेट पर हुआ विवाद
  • थर्ड अंपायर के फैसले से खफा दिखे फैंस

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन शानदार शुरुआत की. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की और कमाल कर दिया. लेकिन ये साझेदारी जिस तरह टूटी, उसपर बवाल हो गया है. मयंक अग्रवाल को जिस तरह LBW आउट दिया गया, उसको लेकर अब फैंस गुस्से में हैं.

दरअसल, टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त 41वें ओवर में लुंगी नगीदी ने बॉलिंग संभाली और दूसरी बॉल पर ही उनकी बॉल मयंक अग्रवाल के पैड पर लगी. पहली नज़र में बॉल लेग स्टम्प से बाहर जा रही थी, साथ ही हल्की से ऊंची भी थी. ऐसे में फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया. 

Advertisement
Mayank Agarawal


लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने इसपर रिव्यू ले लिया. जब थर्ड अंपायर के पाले में बॉल गई तो बॉल ट्रैकिंग में भी स्टम्प बचता हुआ दिख रहा था लेकिन इसके बावजूद तीनों रेड मार्क दिखाई दिए और मयंक अग्रवाल को आउट करार दिया गया. मयंक अग्रवाल भी हैरानगी के साथ वापस पवेलियन लौट गए. 

मयंक अग्रवाल से जब मैच के बाद इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसपर अपनी राय नहीं रख सकता हूं, इसलिए ऐसे ही छोड़ना चाहूंगा. क्योंकि अगर कुछ कहा तो मैं बैडबुक्स में आ जाऊंगा और मेरी मैच फीस कट जाएगी. मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी के दौरान 123 बॉल खेलीं और 60 रन बनाए. मयंक ने 9 चौके जड़े और वो शानदार टच में लग रहे थे. 

 

 

इस तरह आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूटा. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट कर लिखा कि वो बॉल लग ही नहीं रही थी, अंपायर कॉल सबसे सही कॉल थे. मयंक के लिए अनलकी साबित हुआ. कई लोगों ने अंपायरिंग पर सवाल उठाए, तो कुछ ने तकनीक को ही गलत साबित कर दिया.

Advertisement

आउट होने से पहले मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 117 रनों की साझेदारी की. साल 2011 के बाद ये पहली बार था, जब भारतीय ओपनर्स ने साउथ अफ्रीका में शतकीय साझेदारी की हो. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 272-3 था.

बता दें कि सीरीज शुरू होने से पहले ये कन्फर्म नहीं था कि मयंक अग्रवाल प्लेइंग-11 में रहेंगे या नहीं, लेकिन रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से उन्हें मौका मिलना तय हो गया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement